ह्यूज की मौत के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया अभ्यास मैच रद्द
एडीलेड : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की मौत के बाद ऑस्ट्रेलिया एकादश और भारत के बीच दूसरा अभ्यास मैच रद्द कर दिया गया है. दो दिवसीय अभ्यास मैच कल से शुरु होना था. यह चार दिसंबर से ब्रिसबेन में शुरु होने वाले पहले टेस्ट से पहले भारत का आखिरी अभ्यास मैच था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने […]
एडीलेड : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की मौत के बाद ऑस्ट्रेलिया एकादश और भारत के बीच दूसरा अभ्यास मैच रद्द कर दिया गया है. दो दिवसीय अभ्यास मैच कल से शुरु होना था. यह चार दिसंबर से ब्रिसबेन में शुरु होने वाले पहले टेस्ट से पहले भारत का आखिरी अभ्यास मैच था.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के मौजूदा दौर के मैच भी रद्द कर दिये हैं जबकि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच शारजाह टेस्ट के दूसरे दिन का खेल भी स्थगित कर दिया गया है. भारतीय टीम के सदस्यों ने एडीलेड ओवल पर अभ्यास के दौरान फिटनेस सत्र पूरा किया था और नेट अभ्यास की तैयारी कर रहे थे जब टीम निदेशक रवि शास्त्री ने उन्हें एकत्र कर यह दुखद खबर दी.
इसके बाद अभ्यास सत्र रद्द कर दिया गया. खिलाडियों और स्टॉफ ने अपना सामान एकत्र किया और तुरंत वहां से चले गए. भारतीय टीम ने ह्यूज के परिवार के प्रति संवेदनायें व्यक्त की है. उन्होंने बयान में कहा , दुनिया भर के क्रिकेट समुदाय के साथ भारतीय टीम भी फिलीप ह्यूज के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती है.
इसमें कहा गया , दुख की इस घड़ी में हम दुआ करते हैं कि ईश्वर उन्हें इस दुखद त्रासदी से निपटने की शक्ति प्रदान करे. बयान में आगे कहा गया , साथी क्रिकेटर होने के नाते उसके साथ खेलने की कई यादें हमारी स्मृतियों में है. हम क्रिकेट के प्रति उसके योगदान का सम्मान करते हैं.