टीम का पूरा ध्यान वेस्टइंडीज श्रृंखला पर:धौनी
किंग्सटन : चैंपियंस ट्रॉफी में मिली खिताबी जीत को एक सप्ताह भी नहीं हुआ है, लेकिन भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा है कि जश्न का दौर पूरा हो चुका और अब पूरा ध्यान वेस्टइंडीज तथा श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला पर है. धौनी ने सेल्कान मोबाइल कप के लांच के मौके पर कहा, […]
किंग्सटन : चैंपियंस ट्रॉफी में मिली खिताबी जीत को एक सप्ताह भी नहीं हुआ है, लेकिन भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा है कि जश्न का दौर पूरा हो चुका और अब पूरा ध्यान वेस्टइंडीज तथा श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला पर है.
धौनी ने सेल्कान मोबाइल कप के लांच के मौके पर कहा, भारतीय क्रिकेट टीम से हमेशा समान अपेक्षाएं रहती हैं.उन्होंने कहा, हर बार हमसे अपेक्षाएं बढ़ जाती हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हमने पिछली श्रृंखला जीती या हारी या मैदान पर क्या हुआ. भारत को पहला मैच रविवार को वेस्टइंडीज से खेलना है. धौनी ने टीम की सफलता का श्रेय ड्रेसिंग रूम के दोस्ताना माहौल को दिया, जहां हर खिलाड़ी दूसरे की कामयाबी पर खुश होता है.
इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी में मिली जीत से भारत का आइसीसी रैंकिंग में नंबर एक का दर्जा बरकरार है. दो साल पहले विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के पास दोनों बड़े खिताब हो गये हैं. धौनी ने कहा कि वह खुशकिस्मत हैं कि उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो दबाव से नहीं डरते. उन्होंने कहा, मैं भाग्यशाली हूं कि टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं. हम एक दूसरे की सफलता का मजा लेते हैं, जो टीम की जीत की कुंजी भी है. उन्होंने कहा, यदि शतक या अर्धशतक जमाने वाले खिलाड़ी से अधिक खुश मैं हूं, तो आप समझ सकते हैं कि हमें इसी तरह का माहौल चाहिए, क्योंकि आखिर में तो यह टीम का खेल है.
धौनी ने कहा कि भारतीय टीम में हर स्थान के लिए कड़ी प्रतिस्पर्द्धा है, लेकिन यह निजी दुश्मनी में नहीं बदलती. उन्होंने कहा, बाहर बैठनेवाले खिलाडि़यों के लिए अपनी बारी का इंतजार करना जरूरी है. वे यह नहीं सोचते कि ये खिलाड़ी खराब खेलेगा, तो मुझे मौका मिलेगा. इस दौरान वे अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकते हैं, ताकि टीम में जगह बना सकें.
उन्होंने कहा,हम इस तरह का माहौल बनाने में कामयाब रहे हैं और इसका प्रभाव प्रदर्शन पर देखने को मिल रहा है. इस बीच वेस्टइंडीज के कप्तान ड्वेन ब्रावो ने कहा कि त्रिकोणीय श्रृंखला में बहुत कुछ दाव पर है, भले ही यह चैंपियंस ट्रॉफी की तरह महत्वपूर्ण न हो. उन्होंने कहा, जमैका में खेलना हमेशा अच्छा लगता है. हमें पूरी तैयारी के साथ उतरना होगा और अपने बेसिक्स दुरुस्त रखने होंगे.