रद्द हो सकता है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला पहला मैच
सिडनी : 27 नवंबर का दिन क्रिकेट के इतिहास का काला दिन है. इस दिन ऑस्ट्रेलिया के 25 वर्षीय बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस घटना से पूरा क्रिकेट जगत शोकाकुल है. फिलिप ह्यूज की दुखद मौत के बाद खिलाड़ी अब भी शोक की स्थिति में हैं और […]
सिडनी : 27 नवंबर का दिन क्रिकेट के इतिहास का काला दिन है. इस दिन ऑस्ट्रेलिया के 25 वर्षीय बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस घटना से पूरा क्रिकेट जगत शोकाकुल है.
फिलिप ह्यूज की दुखद मौत के बाद खिलाड़ी अब भी शोक की स्थिति में हैं और ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले हफ्ते शुरु होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट पर अनिश्चितता के बादल छाये हुए हैं.
पहला टेस्ट ब्रिसबेन में चार दिसंबर से खेला जाना है और इसकी शुरुआत में एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है. क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि खिलाड़ी शोक में डूबे हैं और उन्हें इस बड़े नुकसान से उबरने के लिए समय देना महत्वपूर्ण है.
सदरलैंड ने संवाददाताओं से कहा, मुझे लगता है कि इसकी शुरुआत यहां से होती है कि वे शोक में डूबे हैं और उन्होंने ऐसे व्यक्ति को गंवाया है जो उनके काफी करीब था. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह समझने के लिए काफी है कि वे शोक की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और लोगों को समय देना काफी महत्वपूर्ण है.
लोग जिस चीज का सामना कर रहे होते हैं उसे लेकर अलग- अलग प्रतिक्रिया देते हैं. छह या सात दिन लंबा समय नहीं है. बायें हाथ के बल्लेबाज ह्यूज की मौत के बाद पूरी दुनिया के क्रिकेट जगत ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
घरेलू मैच के दौरान सीन एबोट की बाउंसर सिर में लगने के दो दिन बाद ह्यूज की कल सेंट विन्सेंट अस्पताल में मौत हो गयी थी.इस दुखद घटना के बाद एडिलेड में आज क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ शुरु होने वाला भारत का अभ्यास मैच भी रद्द कर दिया गया.
सदरलैंड ने जोर देकर कहा कि खिलाडि़यों के मानसिक रूप से तैयार होने पर ही टेस्ट मैच का आयोजन किया जायेगा.उन्होंने कहा, मुझे पता है कि सभी क्रिकेट के बारे में जानना चाहते हैं. यह कब होगा और क्या हो रहा है. सदरलैंड ने कहा, हम सभी को क्रिकेट से प्यार है और कोई फिलिप से अधिक इसे प्यार नहीं करता था.
क्रिकेट आगे बढ़ेगा और यह तब आगे बढ़ेगा जब हम तैयार होंगे. ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में शामिल चार खिलाड़ी डेविड वार्नर, शेन वाटसन, ब्रैड हैडिन और नाथन लियोन उस समय मैदान पर मौजूद थे जब बाउंसर लगने के बाद ह्यूज मैदान पर बेहोश हो गये थे.
इससे पहले खिलाडि़यों ने कल रात यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर एकत्रित होकर ह्यूज को याद किया.सदरलैंड ने बताया कि उन्होंने ह्यूज के पिता ग्रेग से यह जानने के लिए बात की है कि फिल क्या चाहता था कि टीम खेले या नहीं.
उन्होंने कहा, मुझे याद है कि पिछले कुछ घंटों में बातचीत के दौरान फिलिप के पिता ने मुझे बताया कि वह और उनका परिवार क्रिकेट से कितना प्यार करता है और फिलिप किसी से भी अधिक क्रिकेट को प्यार करता था. और वह सिर्फ इतना चाहता था कि खेल जारी रहे.
सदरलैंड ने कहा, लेकिन जैसा कि मैंने पहले कहा, टेस्ट स्तर पर खेल उसी समय शुरू होगा जब हम तैयार होंगे. सदरलैंड ने कहा कि अगर पहला टेस्ट होता भी है तो मौजूदा हालात में इसके लिए टीमों की तैयारी अलग होगी.
उन्होंने कहा, हम लगातार भारतीय क्रिकेट बोर्ड के संपर्क में हैं और मुझे यह कहना होगा कि उनका तालमेल और सहानुभूति गजब की है. उन्होंने कहा, वे समझते हैं कि ये अलग तरह के और असाधारण हालात हैं और मुझे लगता है कि अगर पहला टेस्ट हुआ तो दोनों टीमों की तैयारी काफी अलग तरह की होगी.