जानें, कौन हैं सीन एबोट जिनके बाउंसर से चोटिल होने पर गयी ह्यूज की जान
कल क्रिकेट की दुनिया का उभरता सितारा फिलिप ह्यूज इस दुनिया को छोड़कर चला गया. उसे गत मंगलवार 25 नवंबर को घरेलू क्रिकेट खेलते हुए सिर पर चोट लग गयी थी. जिस गेंदबाज के बाउंसर से ह्यूज चोटिल हुए उनका नाम सीन एंथोनी एबट है. वे न्यू साउथ वेल्स की तरफ से खेलते हैं. मात्र […]
कल क्रिकेट की दुनिया का उभरता सितारा फिलिप ह्यूज इस दुनिया को छोड़कर चला गया. उसे गत मंगलवार 25 नवंबर को घरेलू क्रिकेट खेलते हुए सिर पर चोट लग गयी थी. जिस गेंदबाज के बाउंसर से ह्यूज चोटिल हुए उनका नाम सीन एंथोनी एबट है.
वे न्यू साउथ वेल्स की तरफ से खेलते हैं. मात्र 22 वर्षीय एबट ह्यूज की मौत से सदमे में हैं. कहीं न कहीं वे ग्लानि महसूस कर रहे हैं. ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि वे ह्यूज की मौत की खबर सुनकर फूट-फूटकर रोने लगे थे.
सीन एबट का जन्म 29 फरवरी 1992 को ऑस्ट्रेलिया के विंडसर, न्यू साउथ वेल्स में हुआ था.उनके क्रिकेट जीवन की शुरुआत अक्तूबर 2010 में हुई थी, जब वे न्यू साउथ वेल्स की तरफ से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबले में उतरे थे. वे बचपन से ही क्रिकेट खेलते थे. वे बोलघम हिल्स क्रिकेट क्लब की ओर से जूनियर क्रिकेट खेलते थे. इसमें उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था, जिसके बाद वे जिला स्तर पर क्रिकेट खेलने लगे.
एबट का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार रहा है. अब एबट का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में पदार्पण हो चुका है. अब तक उन्होंने तीन टी-20 और एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला है. एबट ने पहला टी-20 पांच अक्तूबर 2014 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. पहला एकदिवसीय मैच भी उन्होंने पाकिस्तान के साथ ही खेला है. यह मैच सात अक्तूबर 2014 को खेला गया था. सीन एबट दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज हैं, साथ ही वे दाहिने हाथ से बैटिंग भी करते हैं.