ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, वाटसन,वार्नर और ब्राड ने किया पहला टेस्ट खेलने से इनकार
मेलबर्न : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार दिसंबर से शुरु होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट में संशय के बादल मंडराने लगे हैं. फिलिप ह्यूज की मौत के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अब तक सदमे से उबर नहीं पाये हैं. ऑस्ट्रेलिया के तीन सीनियर क्रिकेटर शेन वाटसन, डेविड वार्नर और ब्राड हाडिन ने भारत के खिलाफ […]
मेलबर्न : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार दिसंबर से शुरु होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट में संशय के बादल मंडराने लगे हैं. फिलिप ह्यूज की मौत के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अब तक सदमे से उबर नहीं पाये हैं. ऑस्ट्रेलिया के तीन सीनियर क्रिकेटर शेन वाटसन, डेविड वार्नर और ब्राड हाडिन ने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि वे प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की मानसिक स्थिति में नहीं है.
द ऑस्ट्रेलियन की रिपोर्ट के अनुसार गाबा पर चार दिसंबर से होने वाला पहला टेस्ट अब एडीलेड में 12 से 16 दिसंबर तक होने वाले दूसरे और मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट (26 से 30 दिसंबर) के बीच खेला जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार , खिलाडियों ने कल एससीजी पर मुलाकात की जहां माइकल क्लार्क ने फिलीप ह्यूज की मौत के बाद उनसे बात की थी. समझा जाता है कि टेस्ट टीम ने मिलकर तय किया है कि वे पहला मैच नहीं खेलेंगे.