Pak vs NZ Third test : ब्रेंडन मैकुलम ने जड़ा दोहरा शतक, न्यूजीलैंड मजबूत स्थिति में

शारजाह : न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम एक साल में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले चार बल्लेबाजों की जमात में शामिल हो गये हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट में न्यूजीलैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. मैकुलम ने 188 गेंद में 202 रन बनाये और दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 4:41 PM

शारजाह : न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम एक साल में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले चार बल्लेबाजों की जमात में शामिल हो गये हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट में न्यूजीलैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है.

मैकुलम ने 188 गेंद में 202 रन बनाये और दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 297 रन की साझेदारी की. न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन लंच तक दो विकेट पर 388 रन बना लिये हैं.
केन विलियमसन 135 और रोस टेलर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान पर 37 रन की बढ़त बना ली है. पाकिस्तान ने पहली पारी में 351 रन बनाये थे. पाकिस्तान ने पहला टेस्ट 248 रन से जीता था जबकि दूसरा टेस्ट ड्रा रहा था. मैकुलम का यह इस साल में तीसरा दोहरा शतक है.

उन्होंने फरवरी में भारत के खिलाफ दो दोहरे शतक जड़े थे. माइकल क्लार्क ( 2012 में चार दोहरे शतक ), रिकी पोंटिंग ( 2003 में तीन ) और डान ब्रैडमेन ( 1930 में तीन ) ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक साल में तीन या अधिक दोहरे शतक बनाये हैं. मैकुलम ने अपनी पारी में 21 चौके और 11 छक्के लगाये. उन्हें यासिर शाह ने पेवेलियन भेजा.

Next Article

Exit mobile version