श्रीलंका ने इंग्लैंड को आठ विकेट से रौंदा, श्रृंखला में 2-0 की बढ़त
कोलंबो : महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा के नाबाद अर्धशतकों की मदद से श्रीलंका ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ श्रीलंका ने सात मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है. स्पिनर अजंता मेंडिस ने 33 रन देकर तीन विकेट चटकाये […]
कोलंबो : महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा के नाबाद अर्धशतकों की मदद से श्रीलंका ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ श्रीलंका ने सात मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है.
स्पिनर अजंता मेंडिस ने 33 रन देकर तीन विकेट चटकाये जिससे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 43 ओवर में 185 रन पर ढेर हो गई. इससे पहले खराब मौसम के कारण मैच को 45 ओवर का कर दिया गया था. जयवर्धने ने नाबाद 77 जबकि संगकारा ने नाबाद 67 रन बनाने के अलावा तीसरे विकेट के लिए 149 रन की अटूट साझेदारी भी की जिससे श्रीलंका की टीम ने 10.4 ओवर शेष रहते दो विकेट पर 186 रन बनकार मैच जीत लिया.
श्रीलंका ने पहला मैच भी 25 रन से जीता था. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फिलिप ह्यूज को श्रद्धांजलि देने के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर खेले और मैच की शुरुआत से पूर्व एक मिनट का मौन रखा गया. बाउंसर सिर में लगने से चोटिल होने के बाद गुरुवार को ह्यूज की मौत हो गई थी.
ह्यूज के सम्मान में ड्रेसिंग रुम के बाहर बल्लों और कैप को रखा गया और साथ ही स्टेडियम में झंड़ों को आधा झुकाया गया. इंग्लैंड की ओर से रवि बोपारा ने सर्वाधिक 51 रन बनाए जबकि जो रुट ने 42 रन का योगदान दिया. टीम के बल्लेबाज हालांकि खुलकर नहीं खेल पाए जिसका अंदाजा इस बात से लगता है कि इंग्लैंड की पारी के दौरान सिर्फ आठ बाउंड्री लगी.
मेंडिस के अलावा तिलरत्ने दिलशान और धम्मिका प्रसाद ने भी दो दो विकेट चटकाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने 37 रन तक दोनों सलामी बल्लेबाजों दिलशान (26) और कुशाल परेरा (09) के विकेट गंवा दिए थे लेकिन संगकारा और जयवर्धने ने श्रीलंका को जीत दिला दी. संगकारा ने अपनी पारी के दौरान आठ चौके मारे जबकि जयवर्धने ने आठ चौके और एक छक्का जडा. संगकारा ने हैरी गुर्ने पर चौका जडकर टीम को जीत दिलाई.