ह्यूज की मौत से भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का आक्रमण प्रभावित होगा : चैपल

मेलबर्न : ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान इयान चैपल फिलिप ह्यूज की मौत से सदमे में हैं. इयान क मानना है कि ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में शार्ट पिच गेंदों का इस्तेमाल करने में दिक्कत होगी. चैपल ने कहा कि बुरी यादें ताजा होने के बीच यह स्वाभाविक है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 2:12 PM

मेलबर्न : ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान इयान चैपल फिलिप ह्यूज की मौत से सदमे में हैं. इयान क मानना है कि ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में शार्ट पिच गेंदों का इस्तेमाल करने में दिक्कत होगी.

चैपल ने कहा कि बुरी यादें ताजा होने के बीच यह स्वाभाविक है कि किसी भी गेंदबाज को शार्ट पिच गेंद का इस्तेमाल करने में हिचक होगी जबकि उसके गंभीर नतीजे सामने हैं. यह हिचक भारतीय आक्रमण से अधिक ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों को प्रभावित करेगी.

उन्होंने कहा, बाउंसर को ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण का अहम हथियार माना जाता है. इन हालात में कोई भी गेंदबाज बल्लेबाज को चोट नहीं पहुंचाना चाहेगा और इसका ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण पर बड़ा असर पडेगा. चैपल ने कहा कि खिलाडियों को अपना काम करना होगा. इस श्रृंखला के कार्यक्रम में पहले ही फेरबदल किया जा चुका है. पहला टेस्ट चार दिसंबर से शुरु होना था लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है जिससे कि खिलाड़ी ह्यूज के अंतिम संस्कार में हिस्सा ले सकें जो तीन दिसंबर को होगा.
चैपल ने कहा, गाबा में क्रिकेट उस सामान्य जज्बे के साथ नहीं खेला जाएगा जैसे खेला जाता है लेकिन यह संभवत: सभी खिलाडियों के लिए सर्वश्रेष्ठ उपचार होगा. बाउंसर नहीं रुकेंगी. बल्लेबाजों के दिमाग में भ्रम पैदा करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाएगा. लेकिन मुझे संदेह है कि एससीजी त्रासदी के बाद इस गेंद का इस्तेमाल उतने की तूफानी तरीके से किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version