दुबई : संयुक्त अरब अमीरात के खुर्रम खान ने रविवार को एक अनोखा रिकार्ड अपने नाम किया है. खुर्रम ने सबसे अधिक उम्र में वनडे शतक लगाया है. इस शतक के साथ ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक उम्र में शतक लगाने का उन्होंने नया रिकार्ड बनाया. उनके शतक के बदौलत उनकी टीम ने दूसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर चार मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बनायी.
खुर्रम ने नाबाद 132 रन बनाये. उनकी उम्र अभी 43 साल और 162 दिन है और इस तरह से वह वनडे में सबसे अधिक उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. असल में खुर्रम पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 40 साल पूरे करने के बाद वनडे में शतक लगाया.