शारजाह : तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और स्पिनर मार्क क्रेग की अगुवाई में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में पारी और 80 रनों से हरा दिया है. न्यूजीलैंड टीम के गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी का अच्छा प्रदर्शन किया और पाक टीम पर बड़ी जीत दर्ज की.
न्यूजीलैंड की टीम ने तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच को महज चौथे दिन में जीत लिया. न्यूजीलैंड की टीम ने न केवल तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज की बल्कि श्रृंखला 1-1 से बराबर पर रोकने में भी कामयाब रही.
पाकिस्तान को पारी की हार से बचने के लिये 339 रन चाहिए थे लेकिन उसकी टीम मैच के चौथे दिन आज यहां अपनी दूसरी पारी में 259 रन बनाकर आउट हो गयी. मध्यक्रम के बल्लेबाज असद शफीक ही न्यूजीलैंड के तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण का डटकर सामना कर पाये. उन्होंने 148 गेंदों पर 137 रन की तेज तर्रार पारी खेली जिसमें 18 चौके और छह छक्के शामिल हैं.
न्यूजीलैंड की तरफ से बोल्ट सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 48 रन देकर चार विकेट लिये. पहली पारी में सात विकेट लेने वाले आफ स्पिनर के्रग ने 109 रन देकर तीन विकेट हासिल किये और इस तरह से अपने छठे टेस्ट मैच में पहली बार दस विकेट लेने का कारनामा दिखाया. वह किसी एक टेस्ट मैच में दस विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के केवल तीसरे स्पिनर हैं.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की दुखद मौत के कारण इस मैच के दूसरे दिन का खेल नहीं हुआ था और इसलिए इसे एक दिन आगे खिसका दिया गया था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद हफीज के 197 रन की मदद से 351 रन बनाये. इसके जवाब में कप्तान ब्रैंडन मैकुलम (202) और केन विलियमसन (192) के शतकों की बदौलत न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 690 रन बनाये थे जो उसका टेस्ट मैचों में सर्वोच्च स्कोर भी है.
न्यूजीलैंड ने सुबह अपनी पारी आठ विकेट पर 637 रन से आगे बढायी. क्रेग ने बल्लेबाजी में भी अपना कमाल दिखाया और 65 रन बनाये. उन्हें इस आलराउंड खेल के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया. उनकी पारी से कीवी टीम टेस्ट क्रिकेट में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाने में सफल रही. इससे पहले उसका एक पारी में सर्वोच्च स्कोर आठ विकेट पर 680 रन था जो उसने इसी साल फरवरी में भारत के खिलाफ वेलिंगटन में बनाया था.
न्यूजीलैंड की पारी में 22 छक्के शामिल थे जो विश्व रिकार्ड है. इससे पहले आस्ट्रेलिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2003 में पर्थ में 17 छक्के लगाये थे. पाकिस्तान की तरफ से तेज गेंदबाज राहत अली ने 99 रन देकर चार विकेट लिये लेकिन लेग स्पिनर यासिर शाह ने अपने चार विकेट के लिये 193 रन खर्च किये.
पाकिस्तान जब अपनी दूसरी पारी के उतरा तो बोल्ट ने 18 गेंद के अंदर उसे तीन झटके दिये जिससे उसका स्कोर तीन विकेट पर 24 रन हो गया. बोल्ट ने शान मसूद (चार) और अजहर अली (छह) के अलावा बेहतरीन फार्म में चल रहे यूनिस खान (शून्य) को पहली गेंद पर पगबाधा आउट करके पाकिस्तान को गहरे संकट में डाल दिया. क्रेग ने मोहम्मद हफीज (24) और कप्तान मिसबाह उल हक (12) को आउट किया जिससे पाकिस्तान की आधी 63 रन के योग पर पवेलियन लौट गयी.
शफीक और सरफराज अहमद (37) ने छठे विकेट के लिये 73 रन की साझेदारी की. लेग स्पिनर ईश सोढी (82 रन देकर दो विकेट) ने अपने एक ओवर में सरफराज और शाह को आउट करके न्यूजीलैंड की बडी जीत सुनिश्चित कर दी. शफीक ने इसके बाद तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की.
उन्होंने क्रेग की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जडकर अपना पांचवां टेस्ट शतक पूरा किया लेकिन इससे वह हार का अंतर ही कम कर पाये. डेनियल विटोरी ने एक विकेट लिया. बाद में न्यूजीलैंड की टीम उनकी अगुवाई में पवेलियन तक पहुंची. पाकिस्तान ने अबुधाबी में खेला गया पहला टेस्ट मैच में 248 रन से जीता था जबकि दुबई में दूसरा मैच ड्रॉ रहा था.