भारत-ऑस्‍ट्रेलिया पहला टेस्‍ट 9 दिसंबर से

एडिलेड : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की श्रृंखला का पहला क्रिकेट टेस्ट यहां नौ दिसंबर से खेला जाएगा. ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज फिलिप ह्यूज की दुखद मौत के बाद आज श्रृंखला के कार्यक्रम में संशोधन किया गया.बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर लिखा. संशोधित कार्यक्रम: पहला टेस्ट (नौ से 13 दिसंबर), दूसरा टेस्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 3:22 PM

एडिलेड : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की श्रृंखला का पहला क्रिकेट टेस्ट यहां नौ दिसंबर से खेला जाएगा. ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज फिलिप ह्यूज की दुखद मौत के बाद आज श्रृंखला के कार्यक्रम में संशोधन किया गया.बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर लिखा.

संशोधित कार्यक्रम: पहला टेस्ट (नौ से 13 दिसंबर), दूसरा टेस्ट (17 से 21 दिसंबर), तीसरा टेस्ट (26 से 30 दिसंबर) और चौथा टेस्ट (छह से 10 जनवरी).

आयोजन स्थल – पहला टेस्ट (एडिलेड), दूसरा टेस्ट (ब्रिसबेन), तीसरा टेस्ट (मेलबर्न) और चौथा टेस्ट (सिडनी).

गौरतलब हो कि ह्यूज का अंतिम संस्कार बुधवार को मैक्सविले में किया जाएगा. पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम, भारतीय कप्तान विराट कोहली, मेहमान टीम के कोच डंकन फ्लेचर और टीम निदेशक रवि शास्त्री इस युवा बल्लेबाज की अंत्येष्टि में शिरकत करेंगे.

शुरुआती कार्यक्रम के अनुसार पहला मैच चार दिसंबर को ब्रिसबेन में शुरु होना था जो अब दूसरे टेस्ट का आयोजन स्थल है. पूर्व कार्यक्रम के अनुसार एडिलेड टेस्ट 12 दिसंबर से शुरु होना था. दूसरा टेस्ट ब्रिसबेन में 16 दिसंबर से खेला जाएगा जिसके बाद मेलबर्न में 26 दिसंबर से तीसरा जबकि सिडनी में छह जनवरी से अंतिम टेस्ट खेला जाएगा.

पिछले हफ्ते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ भारत के दो दिवसीय अभ्यास मैच को स्थगित कर दिया गया था लेकिन टीम को इस हफ्ते अभ्यास मैच खेलने का मौका मिल सकता है. मेहमान टीम को सोमवार को ब्रिसबेन रवाना होना था लेकिन पहले टेस्ट के आयोजन स्थल और तारीखों की पुष्टि नहीं होने तक टीम ने अपनी यात्रा रोक दी थी.

Next Article

Exit mobile version