दुबई : विश्व कप 2015 का पहला अभ्यास मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. आईसीसी की मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार आठ से 13 फरवरी के बीच एडिलेड, मेलबर्न, सिडनी और क्राइस्टचर्च में कुल 14 अभ्यास मैच खेले जाएंगे. इनको एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों का दर्जा हासिल नहीं होगा.
Advertisement
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का पहला अभ्यास मैच
दुबई : विश्व कप 2015 का पहला अभ्यास मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. आईसीसी की मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार आठ से 13 फरवरी के बीच एडिलेड, मेलबर्न, सिडनी और क्राइस्टचर्च में कुल 14 अभ्यास मैच खेले जाएंगे. इनको एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों का दर्जा हासिल नहीं होगा. भारतीय टीम अपना अगला अभ्यास मैच […]
भारतीय टीम अपना अगला अभ्यास मैच दस फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. भारत के दोनों मैच एडिलेड में खेले जाएंगे और ये दिन रात्रि के होंगे. भारत को विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, आयरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात के साथ पूल बी में रखा गया है. भारत अपने दोनों अभ्यास मैच पूल ए के खिलाफ खेलेंगे.
आम जनता अभ्यास मैचों को देख सकती है. इसके लिये टिकटों की व्यवस्था होगी लेकिन उनकी कोई कीमत नहीं होगी. अभ्यास मैचों को आधिकारिक वनडे का दर्जा हासिल नहीं होगा और इसमें 15 खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. एक समय में हालांकि 11 खिलाड़ी ही मैदान पर रहेंगे.
आईसीसी ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले इस क्रिकेट महाकुंभ के मैचों के शुरु होने के समय की भी पुष्टि की. न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच टूर्नामेंट का शुरुआती मैच न्यूजीलैंड के समयानुसार सुबह 11 बजे जबकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दिन रात्रि मैच ऑस्ट्रेलियन ईस्टर्न डे लाइट टाइम (एईडीटी) के अनुसार दोपहर बाद दो बजकर 30 मिनट पर शुरु होगा. एमसीजी पर ही 29 मार्च को होने वाला फाइनल भी एईडीटी के अनुसार दोपहर बाद दो बजकर 30 मिनट से शुरु होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement