मीरपुर : बांग्लादेश ने अपना विजय अभियान जारी रखकर जिम्बाब्वे को पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां पांच विकेट से हराकर श्रृंखला में 5-0 से क्लीन स्वीप किया. बांग्लादेश के इस विजयी अभियान में स्पिनर ताइजुल इस्लाम की भूमिका अहम रही है. इस्लाम अपने पदार्पण मैच में ही हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गये हैं.
जिम्बाब्वे पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 128 रन पर ढेर हो गया. उसने अपने आखिरी नौ विकेट 33 रन के अंदर गंवाये. बांग्लादेश ने 24.3 ओवर में पांच विकेट पर 130 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. महमुदुल्लाह 51 रन बनाकर नाबाद रहे.
बांग्लादेश की जीत के नायक हालांकि बायें हाथ के स्पिनर ताइजुल रहे जिन्होंने सात ओवर में 11 रन देकर चार विकेट लिये. इस शानदार प्रदर्शन के लिये इस 22 वर्षीय गेंदबाज को मैन आफ द मैच चुना गया. ताइजुल ने पारी के 27वें ओवर की आखिरी गेंद पर टिनसे पेनयांगरा को बोल्ड किया और फिर अपने अगले ओवर की पहली दो गेंदों पर जान नयाम्बु को पगबाधा और टेंडाई चतारा को बोल्ड करके हैट्रिक पूरी की.
सलामी बल्लेबाज हैमिल्टन मासकादजा (52) और बुसी सिबांडा (37) के बीच दूसरे विकेट के लिये 79 रन की साझेदारी से जिम्बाब्वे एक समय बेहतर स्थिति में दिख रहा था. जुबैर हुसैन (41 रन देकर दो विकेट) और शाकिब अल हसन (30 रन देकर तीन विकेट) ने जिम्बाब्वे के पारी के ढहने की शुरुआत की और फिर ताइजुल ने अपना कमाल दिखाया.
बांग्लादेश के लिये भी छोटे लक्ष्य तक पहुंचना आसान नहीं रहा और उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाये. महमुदुल्लाह ने हालांकि एक छोर संभाले रखा तथा अपनी नाबाद अर्धशतकीय पारी में 55 गेंद खेली और दस चौके लगाये.
महमुदुल्लाह ने फिर से रणनीतिक बल्लेबाजी की. उन्होंने अच्छी गेंदों को पूरा सम्मान दिया जबकि ढीली गेंदों पर शाट जमाये. जिम्बाब्वे ने भी आखिर तक उम्मीद नहीं छोड़ी लेकिन आखिर में वह बांग्लादेश को ऐतिहासिक जीत से नहीं रोक पाया. जिम्बाब्वे की तरफ से चतारा ने 44 रन देकर तीन और पेनयांगरा ने 49 रन देकर दो विकेट लिये. बांग्लादेश ने इससे पहले टेस्ट श्रृंखला में भी 3-0 से क्लीन स्वीप किया था.