भारत के नीलेश कुलकर्णी ने डेब्यू मैच में पहले ही गेंद पर लिया था विकेट
मुंबई : क्रिकेट की दुनिया में रोजाना रिकार्ड बनाये जा रहे हैं और तोड़े जा रहे हैं. कई महान खिलाडियों का रिकार्ड ध्वस्त हो रहा है. रिकार्ड की बात करें तो भारतीय क्रिकेटरों ने भी इस क्षेत्र अपना नाम दर्ज कराया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में कई गेंदबाजों ने अपने डेब्यू मैच में ही कमाल […]
मुंबई : क्रिकेट की दुनिया में रोजाना रिकार्ड बनाये जा रहे हैं और तोड़े जा रहे हैं. कई महान खिलाडियों का रिकार्ड ध्वस्त हो रहा है. रिकार्ड की बात करें तो भारतीय क्रिकेटरों ने भी इस क्षेत्र अपना नाम दर्ज कराया है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में कई गेंदबाजों ने अपने डेब्यू मैच में ही कमाल किया है. भारत के पूर्व खिलाड़ी नीलेश कुलकर्णी भी ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने पहले ही मैच में कमाल की गेंदबाज की थी और रिकार्ड बनाया था. कुलकर्णी बायें हाथ से गेंदबाजी करते थे.
कुलकर्णी ने अपने पहले ही मैच में पहले ओवर के पहले ही गेंद पर विकेट लेकर भारत की ओर से ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने. उनके बाद आज-तक कोई भी भारतीय गेंदबाज ने ऐसा कारनामा नहीं दिखाया है. हालांकि विश्व क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाने कुलकर्णी एक मात्र खिलाड़ी नहीं हैं. इनके अलावा कुल 18 गेंदबाजों ने अपने डेब्यू मैच में पहले ही गेंद पर विकेट लिये हैं.
कुलकर्णी ने श्रीलंका के खिलाफ 1997-98 में पहला टेस्ट मैच खेला था. इसी मैच में उन्होंने अपने पहले ओवर के पहली गेंद पर महान क्रिकेटर मार्वन अटापट्टू का विकेट लिया था. कुलकर्णी ने भारत के लिए कुल तीन टेस्ट और 10 वनडे मैच खेले. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 2 और वनडे मैच में 11 विकेट लिये.