शीर्ष क्रिकेटरों को बदनाम कर रहे हैं श्रीनिवासन :वर्मा

नयी दिल्ली : क्रिकेट एसोसिएशन आफ बिहार (कैब) के सचिव आदित्य वर्मा ने बीसीसीआइ के पूर्व अध्‍यक्ष श्रीनिवासन पर जोरदार हमला बोला है. वर्मा ने आरोप लगाया है कि बीसीसीआई के निर्वासित अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने बोर्ड में स्वयं के हितों के बचाव के लिये उच्चतम न्यायालय में अपने वकील के जरिये शीर्ष क्रिकेटरों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 9:17 PM

नयी दिल्ली : क्रिकेट एसोसिएशन आफ बिहार (कैब) के सचिव आदित्य वर्मा ने बीसीसीआइ के पूर्व अध्‍यक्ष श्रीनिवासन पर जोरदार हमला बोला है. वर्मा ने आरोप लगाया है कि बीसीसीआई के निर्वासित अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने बोर्ड में स्वयं के हितों के बचाव के लिये उच्चतम न्यायालय में अपने वकील के जरिये शीर्ष क्रिकेटरों के नाम घसीटे.

वर्मा ने कहा, मुझे यह देखकर हैरानी हुई कि श्रीनिवासन ने अपने वकील के जरिये माननीय उच्चतम न्यायालय में सोमवार को अपने हितों की रक्षा के लिये कई झूठ बोले. उन्होंने कहा, श्रीनिवासन ने अदालत को सूचित किया कि सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, बृजेश पटेल, अनिल कुंबले, रवि शास्त्री, लालचंद राजपूत, वेंकटेश प्रसाद और के श्रीकांत भी क्रिकेट बोर्ड में हितों के टकराव में संलिप्त हैं.

वर्मा ने कहा, मुझे खेद के साथ कहना पड रहा है कि श्रीनिवासन खुद को बचाने के लिये कुछ दिग्गज क्रिकेटरों की छवि खराब कर रहे हैं. उन्होंने कहा, सबसे अहम बात यह है कि इनमें से कभी कोई क्रिकेटर बीसीसीआई का पदाधिकारी नहीं रहा. इसलिए उनकी तुलना श्रीनिवासन से नहीं की जा सकती है.
यहां तक कि गावस्कर को जब आईपीएल देखने के लिये बीसीसीआई का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया तो माननीय उच्चतम न्यायालय ने उनसे भी टेलीविजन कमेंटेटर की भूमिका छोडने के लिये कहा था.

Next Article

Exit mobile version