17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ह्यूज की अंत्येष्टि के बाद ऑस्ट्रेलिया में पटरी पर लौटा क्रिकेट, आज से अभ्यास मैच

एडिलेड : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी भारतीय क्रिकेट टीम आज से ऑस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलने के लिए उतरेगी. यह मैच एडिलेड के ग्लेनेल्ग स्थित गिल्डरोल स्टेडियम में खेला जायेगा. एडिलेड में चार टेस्ट मैचों का पहला मैच होना है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की दुखद मौत के बाद भारत […]

एडिलेड : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी भारतीय क्रिकेट टीम आज से ऑस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलने के लिए उतरेगी. यह मैच एडिलेड के ग्लेनेल्ग स्थित गिल्डरोल स्टेडियम में खेला जायेगा. एडिलेड में चार टेस्ट मैचों का पहला मैच होना है.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की दुखद मौत के बाद भारत का दूसरा अभ्यास मैच रद्द कर दिया गया था. ह्यूज का कल उनके गृहनगर मैक्सविले में अंतिम संस्कार किया गया.विराट कोहली, रोहित शर्मा और मुरली विजय ने भारतीय टीम की तरफ से अंत्येष्टि में हिस्सा लिया. उनके अलावा टीम निदेशक रवि शास्त्री, कोच डंकन फ्लैचर और मैनेजर अरशद अयूब भी इसमें शामिल हुए.
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी हाथ की चोट से उबर गये हैं और उनके शुक्रवार की शाम को एडिलेड पहुंचने की संभावना है. वह हालांकि अभ्यास मैच में नहीं खेल पायेंगे. देखना यह होगा कि वह पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहते हैं या नहीं. यदि वह मैच में खेलते हैं तो कोहली को टेस्ट मैचों में कप्तानी का आगाज करने के लिए इंतजार करना पड़ेगा.

ह्यूज की मौत और उनकी अंत्येष्टि को देखते हुए टेस्ट श्रृंखला का पूरा कार्यक्रम बदल दिया गया और पहला टेस्ट मैच अब ब्रिस्बेन की बजाय नौ दिसंबर से एडिलेड ओवल में शुरु होगा. ब्रिस्बेन में 17 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जायेगा. मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरु होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में बदलाव नहीं किया गया लेकिन सिडनी में चौथा टेस्ट तीन दिन बाद छह जनवरी से शुरु होगा.

भारतीय टीम अभी टेस्ट श्रृंखला से पहले अधिक से अधिक मैच अभ्यास करना चाहती है. उसने आखिरी अभ्यास मैच लगभग एक सप्ताह पहले खेला था. उन्हें इस बीच विश्राम का मौका मिला लेकिन महत्वपूर्ण टेस्ट श्रृंखला से पहले खिलाड़ियों का पूरी तरह से तैयार होना भी जरूरी है.
गेंदबाजी संयोजन सबसे बड़ा सवाल है. पहले अभ्यास मैच में इशांत शर्मा और उमेश यादव को विश्राम दिया गया था. भुवनेश्वर कुमार और वरुण एरोन को पहले अभ्यास मैच में गेंदबाजी का काफी मौका मिला था और इस मैच में उन्हें विश्राम दिया जा सकता है.
धौनी के आने के बाद भारत फिर से पांच गेंदबाजों के साथ उतर सकता है और ऐसे में यदि रवींद्र जडेजा को भी मौका मिल सकता है. ऐसी स्थिति में आर अश्विन और कर्ण शर्मा को बाहर बैठना पड़ेगा. यही नहीं रोहित शर्मा और रिद्धिमान साहा को भी इंतजार करना पड़ सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें