एकदिवसीय मैचों में 13 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले विश्व के चौथे बल्लेबाज बने संगकारा
हम्बनटोटा : एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 13,000 हजार रन पूरे करने वाले श्रीलंका के कुमार संगकारा चौथे क्रिकेटर बन गये हैं. संगकारा ने कल 13,000 क्लब में इंट्री मारी. संगकारा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान 13वां रन पूरा करते ही यह उपलब्धि हासिल की. वह सनत जयसूर्या के बाद […]
हम्बनटोटा : एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 13,000 हजार रन पूरे करने वाले श्रीलंका के कुमार संगकारा चौथे क्रिकेटर बन गये हैं. संगकारा ने कल 13,000 क्लब में इंट्री मारी.
संगकारा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान 13वां रन पूरा करते ही यह उपलब्धि हासिल की. वह सनत जयसूर्या के बाद इस क्लब में शामिल होने वाले दूसरे श्रीलंकाई खिलाड़ी हैं.
संगकारा से पहले भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर (18426 ), पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ( 13,704 ) और जयसूर्या ( 13,430 रन ) इस मुकाम पर पहुंचे हैं.
तेंदुलकर सबसे कम 321 रन पारियों में 13,000 रन तक पहुंचे थे. पोंटिंग ने इसके लिए 341 पारियां जबकि जयसूर्या ने 416 पारियां खेली थी. संगकारा की यह 363वीं पारी है. उन्होंने अब तक 40 से अधिक की औसत से रन बनाये हैं. संगकारा के नाम पर 19 शतक और 88 अर्धशतक दर्ज हैं.
संगकारा ने अपने करियर में तीन टीमों का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने श्रीलंका की तरफ से 12741 ( 13,000 रन पर पहुंचने तक ), आईसीसी विश्व एकादश की तरफ से 138 और एशिया एकादश की तरफ से 121 रन बनाये हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ सर्वाधिक 2700 रन बनाये हैं.