चुनौतीपूर्ण होगा भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा : वसीम अकरम

नयी दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम का कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने मरहूम साथी फिल ह्यूज के लिए टेस्ट श्रृंखला जीतने की पूरी कोशिश करेगी और ऐसे में भारत के लिए चुनौती आसान नहीं होगी. अकरम ने टेस्ट श्रृंखला से पहले कहा ,ऑस्ट्रेलियाई काफी आक्रामक खेल दिखायेंगे और भारत को इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 1:48 PM

नयी दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम का कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने मरहूम साथी फिल ह्यूज के लिए टेस्ट श्रृंखला जीतने की पूरी कोशिश करेगी और ऐसे में भारत के लिए चुनौती आसान नहीं होगी.

अकरम ने टेस्ट श्रृंखला से पहले कहा ,ऑस्ट्रेलियाई काफी आक्रामक खेल दिखायेंगे और भारत को इसके लिए तैयार रहना होगा. वे फिल ह्यूज के लिए श्रृंखला जीतने की पूरी कोशिश करेंगे. उनके पास अच्छी टीम है और भारत के लिये उन्हें हराना आसान नहीं होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक अब नौ दिसंबर से शुरू होगा.
अकरम ने यह भी कहा कि उन्हें तेज गेंदबाज सीन एबट के लिए खराब लग रहा है जिसके बाउंसर से ह्यूज को चोट लगी जिसकी
वजह से उसकी मौत हो गयी.
उन्होंने कहा , मुझे युवा गेंदबाज एबट के लिए खराब लग रहा है लेकिन मैं उसे दिमाग से यह निकालने की सलाह दूंगा. यह किसी के साथ भी हो सकता है. इसमें उसकी कोई गलती नहीं है. उसकी काउंसिलिंग की गयी है और मुझे उम्मीद है कि वह वापसी करेगा.

यह पूछने पर कि क्या भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज अब बाउंसर फेंकने से गुरेज करेंगे, अकरम ने कहा , मुझे नहीं लगता कि गेंदबाजों को बाउंसर फेंकना बंद करना चाहिए. उन्होंने कहा ,लेकिन आस्ट्रेलियाई टीम के लिए मैदान पर लौटना जज्बाती रूप से काफी मुश्किल होगा लेकिन कुछ दिन बाद सब सामान्य हो जायेगा.

बाउंसर फेंकते समय तेज गेंदबाज की मानसिकता के बारे में अकरम ने कहा , गेंदबाज का इरादा बल्लेबाज को डराने का होता है, विकेट लेने का नहीं. इरादा सिर्फ बल्लेबाज को डराने का होता है, उसे चोटिल करने का नहीं.

Next Article

Exit mobile version