युवराज,सहवाग,भज्‍जी,जहीर और गंभीर के करियर पर चयन समिति ने लगाया ग्रहण

मुंबई : आगामी विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआइ की पांच सदस्‍यीय समि‍ति ने आज वर्ल्‍ड कप के लिए 30 सदस्‍यीय टीम इंडिया की घोषणा कर दी. इस टीम में 2011 विश्व कप के हीरो खिलाड़ी युवराज सिंह,वीरेंद्र सहवाग समेत पांच सीनियर खिलाडियों पर भरोसा नहीं दिखाया और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 8:12 PM

मुंबई : आगामी विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआइ की पांच सदस्‍यीय समि‍ति ने आज वर्ल्‍ड कप के लिए 30 सदस्‍यीय टीम इंडिया की घोषणा कर दी. इस टीम में 2011 विश्व कप के हीरो खिलाड़ी युवराज सिंह,वीरेंद्र सहवाग समेत पांच सीनियर खिलाडियों पर भरोसा नहीं दिखाया और उन्‍हें संभावितों से बाहर कर दिया.

आज हुए भारतीय टीम के चयन से इन खिलाडियों को गहरा झटका लगा होगा. इसके साथ उनके सामने अब भारतीय टीम में वापसी का रास्‍ता भी लगभग बंद हो गया है. बीसीसीआइ की चयनसमिति ने विश्व कप के लिए इन्‍हें नहीं चुनकर इनके करियर पर भी ग्रहण लगा दिया है. ऐसी संभावना है कि अब इन खिलाडियों का करियर समाप्ति की ओर है.

– विश्व कप में नहीं चुने जाने कई कारण
* प्रदर्शन में अनियमितता
युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग,हरभजन सिंह,जहीर खान और गौतम गंभीर ने भले की कई मैच भारतीय टीम के खेले और जीत भी दर्ज करायी. युवराज और सहवाग तो 2011 विश्व कप में हीरो भी रहे. भारतीय टीम अगर नंबर वन टीम रही है तो इसमें इनकी भूमिका अहम रही है. लेकिन इन खिलाडियों ने पिछले दो सालों में जो प्रदर्शन किया है. वह काफी निराश करने वाला रहा है.
सहवाग, जहीर, भज्‍जी, गौतम और युवराज को अपने प्रदर्शन में सुधार के कई मौके मिले लेकिन उन्‍होंने मौको को यूंही जाने दिया और इसी का नतिजा है कि आज इन खिलाडियों को वर्ल्‍ड कप के लिए अनदेखा कर दिया गया.
* युवा ब्रिगेड पर भरोसा
भारतीय टीम में जिस तरह से युवा खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा को दिखाया है इससे सीनियर खिलाडियों के लिए परेशानी बढ़ गयी है. एक तो युवा टीम होने से खिलाडियों में ऊर्जा की कमी नहीं रहती है. साथ ही टीम अपने सभी विभाग में अच्‍छा प्रदर्शन का भरोसा रहता है. अगर इन खिलाडियों की बात की जाए तो सभी खिलाड़ी 30 साल से अधिक हैं. युवराज 32 साल, जहीर खान 36, गौतम गंभीर 33,वीरेंद्र सहवाग 36 और हरभजन सिंह 34 साल के हैं.

Next Article

Exit mobile version