चाइनामैन कुलदीप को उम्मीद विश्वकप की टीम में अंतिम 15 में मिलेगी जगह
कानपुर : विश्वकप 2015 के लिये भारत के 30 संभावित खिलाडियों में चुने गये चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को उम्मीद है कि अंतिम 15 खिलाडियों में चुन लिये जाएंगे. कुलदीप ने कहा कि इसके लिए वह रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे. रणजी मैचों की तैयारी के लिये ग्रीन पार्क स्टेडियम पर […]
कानपुर : विश्वकप 2015 के लिये भारत के 30 संभावित खिलाडियों में चुने गये चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को उम्मीद है कि अंतिम 15 खिलाडियों में चुन लिये जाएंगे. कुलदीप ने कहा कि इसके लिए वह रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे.
रणजी मैचों की तैयारी के लिये ग्रीन पार्क स्टेडियम पर अभ्यास कर रहे कुलदीप ने कहा, मैं पहले ही रणजी ट्रॉफी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये काफी मेहनत कर रहा था लेकिन विश्व कप के संभावित खिलाडियों में नाम आने के बाद मैं अपनी मेहनत दोगुनी कर दूंगा ताकि मैं रणजी ट्रॉफी मैचों में शानदार प्रदर्शन कर सकूं और विश्वकप के लिये चुनी जाने वाली अंतिम टीम में अपना स्थान बना सकूं.
कुलदीप से पूछा गया कि क्या उन्हें 30 संभावित खिलाडियों में चयन की उम्मीद थी, उन्होंने कहा, मैं अपना प्रदर्शन लगातार बेहतर बनाने की कोशिश में लगा हुआ था और मेरे मन में कही न कही यह उम्मीद जरुर थी कि शायद मै विश्वकप के संभावितों में से एक हूं. लेकिन अब मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गयी है अब मैं अपने प्रदर्शन के बल पर विश्वकप की अंतिम टीम में जगह पाने के लिये दिन रात मेहनत करुंगा.
कानपुर के जाजमउ की डिफेंस कालोनी में किराये के मकान में रहने वाला कुलदीप यादव मध्यमवर्गीय परिवार का इकलौता बेटा है. उसकी तीन बहनें भी है. उसके पिता राम सिंह यादव ईट भटटा चलाते है. बेटे के चयन पर खुशी से उनकी आंखें भर आयी. उन्होंने कहा, कुलदीप को शुरु से ही क्रिकेट का काफी शौक था और इसी को देखते हुये मैने उसे नौ दस साल की उम्र से क्रिकेट की कोचिंग दिलानी शुरु कर दी थी.