हैप्पी बर्थडे शिखर धवन!

भारतीय क्रिकेट टीम के गब्बर यानी शिखर धवन आज 29 वर्ष के हो गये. उनका जन्म 5 दिसंबर 1985 में दिल्ली में हुआ था. शिखर धवन एक पंजाबी जाट परिवार से हैं. इनके पिता का नाम महेंद्र पाल धवन और मां का सुनैना धवन हैं. शिखर की एक छोटी बहन श्रेष्ठा धवन हैं. शिखर ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 12:59 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के गब्बर यानी शिखर धवन आज 29 वर्ष के हो गये. उनका जन्म 5 दिसंबर 1985 में दिल्ली में हुआ था. शिखर धवन एक पंजाबी जाट परिवार से हैं. इनके पिता का नाम महेंद्र पाल धवन और मां का सुनैना धवन हैं. शिखर की एक छोटी बहन श्रेष्ठा धवन हैं.

शिखर ने बचपन से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. 12 वर्ष की उम्र में इन्होंने क्रिकेट कोचिंग लेना शुरू कर दिया था. शिखर ने अपने खेल जीवन का पहला एकदिवसीय मैच 20 अक्तूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. वहीं इन्होंने पहला टेस्ट भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 मार्च 2013 में खेला था.

शिखर धवन ने अभी तक अपने खेल जीवन में 10 टेस्ट और 49 एकदिवसीय मैच खेला है. टेस्ट में शिखर ने दो शतक और एक अर्धशतक बनाया है, वहीं वनडे में शिखर ने छह शतक और 11 अर्धशतक बनाये हैं.

शिखर का चयन विश्वकप 2015 की संभावित टीम में हो गया है और उम्मीद है कि उन्हें अंतिम 15 में भी जगह मिलेगी. शिखर ने वर्ष 2012 में मेलबॉर्न की रहने वाली आयशा मुखर्जी से शादी की. आयशा मुखर्जी से शिखर का संपर्क हरभजन सिंह ने फेसबुक के जरिये करवाया था. आयशा एक बॉ़क्सर हैं. आयशा मुखर्जी की पहली शादी से दो बेटियां हैं, शिखर से शादी के बाद उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है.

Next Article

Exit mobile version