टी-20 : न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 17 रनों से हराया, श्रृंखला ड्रॉ
दुबई : टी-20 मैचों की क्रिकेट श्रृंखला के दूसरे और अंतिम मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 17 रनों से हराकर श्रृंखला एक-एक से ड्रॉ करा ली. न्यूजीलैंड ने कल हुए इस मैच में पाकिस्तान के सामने 145 रनों का लक्ष्य रखा. न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाये. लक्ष्य […]
दुबई : टी-20 मैचों की क्रिकेट श्रृंखला के दूसरे और अंतिम मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 17 रनों से हराकर श्रृंखला एक-एक से ड्रॉ करा ली.
न्यूजीलैंड ने कल हुए इस मैच में पाकिस्तान के सामने 145 रनों का लक्ष्य रखा. न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाये.
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और अहमद शहजाद (33) एवं शाहिद अफरीदी (28) अकेले ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने जीत की उम्मीदों को थोड़ी देर के लिए कायम रखा.
पाकिस्तान की टीम 18.5 ओवर में 127 पर सिमट गयी. न्यूजीलैंड की तरफ से तेज गेंदबाजों जिमी निशाम और कायल मिल्स दोनों ने क्रमश: 25 और 26 रन देकर तीन-तीन विकेट लिये. पाकिस्तान ने गुरुवार को दुबई में ही हुए पहले मैच में जीत दर्ज की थी.