408 नंबर की जर्सी पहनकर खेलेंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
एडिलेड : दिवंगत फिलिप ह्यूज को श्रद्धांजलि देने के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ खेले जानी वाली टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में अपनी जर्सी पर राष्ट्रीय प्रतीक के नीचे 408 नंबर लगाने का फैसला किया है. ह्यूज ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट मैचों में पर्दापण करने वाले 408वें खिलाड़ी […]
एडिलेड : दिवंगत फिलिप ह्यूज को श्रद्धांजलि देने के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ खेले जानी वाली टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में अपनी जर्सी पर राष्ट्रीय प्रतीक के नीचे 408 नंबर लगाने का फैसला किया है. ह्यूज ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट मैचों में पर्दापण करने वाले 408वें खिलाड़ी थे.
एक घरेलू मैच के दौरान तेज गेंदबाज सीन एबट द्वारा डाले गये बाउंसर से चोटिल होने के बाद ह्यूज की हाल में मौत हो गयी थी। मौत के साथ ही ह्यूज एक अंतरराष्ट्रीय नायक बन गये.
आमतौर पर खिलाड़ियों की जर्सी पर उनके खुद के टेस्ट नंबर होते हैं लेकिन नौ दिसंबर मंगलवार के दिन हर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ह्यूज का टेस्ट कैप नंबर पहनेगा.
ह्यूज के जीवन और उपलब्धियों के सम्मान में पहले टेस्ट मैच के लिए कई योजनाएं बनायी गयी हैं. ह्यूज की मौत के बाद से ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम पहला टेस्ट मैच खेलेगी और इस दौरान होने वाले कार्यक्रमों में माहौल भावनात्मक रहने की उम्मीद है.