ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कप्तानी कर सकते हैं धौनी
एडीलेड : महेंद्र सिंह धौनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ दिसंबर से शुरु हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं चूंकि वह काफी समय रहते टीम से जुड गए हैं.हथेली की चोट के कारण धौनी पहला टेस्ट नहीं खेलने वाले थे और मूल कार्यक्रम के अनुसार 12 दिसंबर से शुरु […]
एडीलेड : महेंद्र सिंह धौनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ दिसंबर से शुरु हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं चूंकि वह काफी समय रहते टीम से जुड गए हैं.हथेली की चोट के कारण धौनी पहला टेस्ट नहीं खेलने वाले थे और मूल कार्यक्रम के अनुसार 12 दिसंबर से शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट में ही उनके टीम से जुडने की संभावना थी.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलीप ह्यूज की मौत के कारण कार्यक्रम में बदलाव किया गया है जिसके तहत पहला टेस्ट यहां नौ दिसंबर से शुरु होगा.बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि कप्तानी के लिये कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली को इंतजार करना होगा क्योंकि धौनी पहले टेस्ट के लिये समय रहते पहुंच गए हैं.
धवन ने कहा ,‘‘ दोनों आक्रामक कप्तान हैं लेकिन एक फर्क है. विराट मैदान पर अधिक आक्रामक रहता है. दोनों की कप्तानी में खेलने में मजा आता है. विराट को टेस्ट टीम की कप्तानी के लिये इंतजार करना होगा क्योंकि धौनी यहां पहुंच गए हैं.’’ उन्होंने कहा कि श्रृंखला में मिशेल जानसन की तेज गेंदों को खेलने की चुनौती का उन्हें इंतजार है.
उन्होंने कहा ,‘‘वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से है लेकिन हमने रफ्तार का सामना करने का काफी अभ्यास किया है. मैने अंतरराष्ट्रीय मैचों और आईपीएल में उसे खेला है लेकिन आस्ट्रेलिया में पहली बार उसे खेलूंगा. यह अच्छी चुनौती होगी.’’