जालंधर में आईसीसी विश्व कप ट्रॉफी का किया गया दीदार

जालंधर : 14 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले आइसीसी क्रिकेट विश्व कप में विजेता को मिलने वाली आईसीसी विश्व कप ट्रॉफी शनिवार को जालंधर में थी. क्रिकेट के सैकड़ों समर्थकों और स्थानीय खिलाडियों ने इसको नजदीक से देखा. आईसीसी विश्वकप ट्रॉफी आजकल भारत में है और देश के विभिन्न शहरों से होती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 11:20 AM

जालंधर : 14 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले आइसीसी क्रिकेट विश्व कप में विजेता को मिलने वाली आईसीसी विश्व कप ट्रॉफी शनिवार को जालंधर में थी. क्रिकेट के सैकड़ों समर्थकों और स्थानीय खिलाडियों ने इसको नजदीक से देखा.

आईसीसी विश्वकप ट्रॉफी आजकल भारत में है और देश के विभिन्न शहरों से होती हुई यह राजधानी दिल्ली के बाद आज जालंधर पहुंची. जहां जालंधरवासियों ने इसको देखा. इस ट्रॉफी के साथ पूर्व आल राउंडर रॉबिन सिंह भी मौजूद थे.

जालंधर के क्रिकेट समर्थकों ने ‘मनीग्राम’ के सौजन्य से क्रिकेट जगत की इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को देखा. इस मौके पर मनीग्राम के दक्षिण एशिया के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक कौशिक रॉय ने कहा, जालंधर के क्रिकेट खिलाडियों, कोच और क्रिकेट समर्थकों के लिए विशेष आनंद और प्रसन्नता का दिन है कि उन्हें यह ट्रॉफी नजदीक से देखने को मिली है. गौरतलब है कि आईसीसी ट्रॉफी दो से सात दिसंबर तक भारत में है.

Next Article

Exit mobile version