भारत को दर्द देने के लिए तैयार है ऑस्ट्रेलिया : शेन वाटसन
एडिलेड : ऑस्ट्रेलिया अब भी फिलिप ह्यूज की मौत के दुख से नहीं उबरा है लेकिन आलराउंडर शेन वाटसन ने आज कहा कि उनकी टीम मंगलवार से शुरु होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में आक्रामक क्रिकेट खेलने और भारत को दर्द देने के लिये तैयार रहेगी. इस 33 वर्षीय आलराउंडर ने कहा कि […]
एडिलेड : ऑस्ट्रेलिया अब भी फिलिप ह्यूज की मौत के दुख से नहीं उबरा है लेकिन आलराउंडर शेन वाटसन ने आज कहा कि उनकी टीम मंगलवार से शुरु होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में आक्रामक क्रिकेट खेलने और भारत को दर्द देने के लिये तैयार रहेगी.
इस 33 वर्षीय आलराउंडर ने कहा कि पिछला सप्ताह टीम के लिये काफी चुनौतीपूर्ण था लेकिन उनका मानना है कि उनकी टीम पहले की तरह ही आक्रामक अंदाज में क्रिकेट खेलेगी और पिछले साल भारत से मिली 0-4 से हार का बदला चुकता करने में कोई कसर नहीं छोडेगी.
वाटसन ने कहा, जब हम आक्रामक होते हैं तो अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते हैं. मैं जब से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से जुडा हूं तब से मैंने यह देखा है. हम बल्ले और गेंद से आक्रामकता दिखाएंगे. विशेषकर जिस तरह से पिछली एशेज श्रृंखला के दौरान हमने गेंदबाज आक्रामकता दिखायी थी उसे जारी रखेंगे. इसमें कोई बदलाव नहीं होने वाला है क्योंकि तभी हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं.
उन्होंने कहा, हम जानते हैं हमें भारतीयों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा. उन्होंने अपनी घरेलू परिस्थितियों में हमें करारी शिकस्त दी और अब हमें उन्हें अपनी परिस्थितियों में कडा सबक सिखाना होगा. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारी शुरुआत अच्छी रहे. हमें आखिर तक मजबूत बने रहकर यह सुनिश्चित करना होगा कि हम उन्हें वही दर्द दें जो हमें भारत में मिला था. भारत ने फरवरी-मार्च 2013 में खेली गयी श्रृंखला में अपनी सरजमीं पर आस्ट्रेलिया को 4-0 से हराया था. इससे पहले 2011-12 में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को अपनी धरती पर इसी अंतर से हराया था.
ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार से अभ्यास शुरु किया. उसके खिलाड़ी अब भी अपने साथी ह्यूज की मौत से नहीं उबरे हैं जिनकी 24 नवंबर को शैफील्ड शील्ड मैच के दौरान तेज गेंदबाज सीन एबट का बाउंसर लगने के दो दिन बाद मौत हो गयी थी.
वाटसन ने कहा, मानसिक रुप से मैं धीरे धीरे क्रिकेट की तरफ लौट रहा हूं. शारीरिक तौर पर मैं तैयार हूं. इसमें संदेह नहीं कि मानसिक रुप से पिछले दो दिन मेरे करियर के सबसे चुनौतीपूर्ण दिन थे. मैं उस समय एससीजी पर था. उसके बाद जो कुछ हुआ उसे देखकर वास्तव में यह मानसिक तौर पर चुनौतीपूर्ण समय था लेकिन मैं मंगलवार के लिये पूरी तरह से तैयार रहूंगा.
उन्होंने कहा, सब कुछ प्रकिया के अनुरुप चलता है और हर कोई अपने हिसाब से इससे निबट सकता है. लेकिन मैं जिस दौर से गुजरा हूं उनको एकदम से भूलना मुश्किल है. वे मेरे दिमाग में है. मैं जानता हूं कि प्रत्येक की स्थिति इसी तरह से है. केवल वही खिलाड़ी नहीं जो एससीजी पर थे बल्कि यह दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति से जुडा हैं.
ह्यूज जब बाउंसर से चोटिल हुए तब वाटसन के अलावा ब्रैड हैडिन, नाथन लियोन और डेविड वार्नर भी मैदान पर मौजूद थे. ह्यूज की मौत के बाद पूरा ऑस्ट्रेलिया शोक में डूब गया और उसके कारण टेस्ट श्रृंखला का कार्यक्रम दोबारा तैयार किया गया. इस वजह से पहला टेस्ट ब्रिस्बेन के बजाय एडिलेड में करवाने का फैसला किया गया.वाटसन ने कहा, फिलिप के जो कुछ हुआ आप कभी उसकी उम्मीद नहीं करते.
मैं जानता हूं कि इससे पूरे विश्व में शोक की लहर दौड गयी क्योंकि आप खेलना पसंद करते हो और आप इस दौरान अपने साथी खिलाडी को नहीं गंवाना चाहते हो. वाटसन से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के सभी शीर्ष खिलाडी इस मैच में खेलेंगे, हां मुझे विश्वास है. सभी अच्छी तरह से उबर हरे हैं.
कुछ खिलाड़ी अन्य की तुलना में अधिक प्रभावित हैं. लेकिन प्रत्येक सत्र के बाद आप देख सकते हैं कि हर खिलाडी लय में लौट रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम गुरुवार को एकजुट हुई और शुक्रवार से उसने टेस्ट मैच के लिये तैयारी शुरु कर दी. इसके बाद उसने लगातार गंभीर अभ्यास किया.
कप्तान माइकल क्लार्क के भी पहले टेस्ट मैच में खेलने की संभावना है क्योंकि हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर गये हैं और उन्होंने सभी अभ्यास सत्रों में हिस्सा लिया. वाटसन ने कहा, फिलिप के साथ जो घटना हुई उसके बाद हमारी काफी परवाह की गयी. एनएसडब्ल्यू क्रिकेट और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सुनिश्चित किया कि हमें पूरा समर्थन मिले. लेकिन प्रत्येक की अलग अलग तरह की भावनाएं होती है. क्रिकेट में लौटने से मदद मिली है लेकिन फिर भी यह आसान नहीं है. पहले दो सत्र वास्तव में मुश्किल थे. जब मैं बल्लेबाजी के लिये उतरा तो मेरे दिमाग में कुछ बातें थी.