29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चयनकर्ताओं के निर्णय का सम्मान होना चाहिए : पठान

अहमदाबाद : क्रिकेटर इरफान पठान ने आज कहा कि विश्व कप 2015 को लेकर चयनसमिति ने जो फैसला किया है हमें उनका सम्मान करना चाहिए. पठान ने कहा, सीनियर खिलाड़ियों को विश्व कप के संभावित खिलाड़ियों में नहीं चुनने का फैसला चयनकर्ताओं का है. इसका सम्मान किया जाना चाहिए. यह 30 वर्षीय खिलाड़ी विश्व कप […]

अहमदाबाद : क्रिकेटर इरफान पठान ने आज कहा कि विश्व कप 2015 को लेकर चयनसमिति ने जो फैसला किया है हमें उनका सम्मान करना चाहिए.

पठान ने कहा, सीनियर खिलाड़ियों को विश्व कप के संभावित खिलाड़ियों में नहीं चुनने का फैसला चयनकर्ताओं का है. इसका सम्मान किया जाना चाहिए. यह 30 वर्षीय खिलाड़ी विश्व कप 2015 की ट्रॅाफी के अनावरण के लिए शहर आ रखा था.
गौरतलब है कि वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, गौतम गंभीर, जहीर खान और हरभजन सिंह को संभावित खिलाडियों की टीम में नहीं चुना गया.
पठान ने कहा कि भारत और दक्षिण अफ्रीका खिताब के दावेदार हैं. उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर अगले विश्व कप में भारत मेरी पसंदीदा टीम होगी.इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं जिससे वह फायदे में रहेगी.मैं भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल देखना पसंद करूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें