ह्यूज की मौत का कारण बनी गेंद फेंकने वाले एबट वापसी को तैयार

सिडनी : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की मौत का कारण बनी गेंद फेंकने वाले सीन एबट मैदान पर वापसी को तैयार हैं. एबट को आज न्यू साउथवेल्स टीम में शामिल किया गया. ऐसी आशंका थी कि उस हादसे के सदमे के कारण एबट शायद फिर खेल नहीं पायेंगे. उन्हें हालांकि मंगलवार से क्वींसलैंड के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 3:47 PM

सिडनी : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की मौत का कारण बनी गेंद फेंकने वाले सीन एबट मैदान पर वापसी को तैयार हैं. एबट को आज न्यू साउथवेल्स टीम में शामिल किया गया.

ऐसी आशंका थी कि उस हादसे के सदमे के कारण एबट शायद फिर खेल नहीं पायेंगे. उन्हें हालांकि मंगलवार से क्वींसलैंड के खिलाफ शेफील्ड शील्ड मैच के लिये 12 सदस्यीय टीम में चुना गया. एबट ने पिछले सप्ताह ह्यूज के अंतिम संस्कार में भाग लिया था. क्रिकेट जगह ने उस हादसे के बाद इस 22 वर्षीय तेज गेंदबाज के साथ सहानुभूति जताई थी.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने एबट के चयन पर ट्विटर पर लिखा , शानदार खबर. पूरा क्रिकेट परिवार तुम्हारे साथ है सीन. न्यू साउथवेल्स के कप्तान मोइजेस हेनरिक्स ने कहा कि एबट तेजी से संभल रहा है. उन्होंने एबीसी से कहा , हम इस त्रासदी से उसका नाम अलग करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि उसकी कोई गलती नहीं थी. हर तेज गेंदबाज का काम बाउंसर फेंकना होता है. हम उसके साथ बाकी खिलाडियों की तरह पेश आ रहे हैं और उस हादसे से उसका नाम अलग करने की कोशिश कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version