कोलंबो : आगामी विश्व कप के लिए श्रीलंकाई चयनकर्ताओं ने 30 सदस्यीय संभावित खिलाडियों की घोषणा कर दी है. प्रतिबंधित ऑफ स्पिनर सचित्रा सेनानायके को भी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अगले साल होने वाले विश्व कप के लिये 30 सदस्यीय संभावित टीम में शामिल किया है.
सेनानायके को अभी तक आईसीसी से हरी झंडी नहीं मिली है. उन्होंने आईसीसी के चेन्नई स्थित नये परीक्षण केंद्र में अपने एक्शन का परीक्षण करवाया है. श्रीलंका के अधिकारियों के अनुसार अगले कुछ दिनों में रिपोर्ट आने की संभावना है.
श्रीलंका की संभावित टीम इस प्रकार है
एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), तिलकरत्ने दिलशान, लाहिरु तिरिमाने, कुमार संगकारा, माहेला जयवर्धने, कुशल परेरा, उपुल थरंगा, दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चंदीमल, अशान प्रियरंजन, कितुरुवान वितांगे, निरोशन डिकवेला, रंगना हेराथ, दिलरुवान परेरा, सीकुगे प्रसन्ना, अजंता मेंडिस, सचित्रा सेनानायके, तारिंडु कौशल, जीवन मेंडिस, रामिथ रामबुकवेला, सुरंगा लखमल, नुवान कुलशेखरा, लेसिथ मालिंगा, धम्मिका प्रसाद, शमिंडा इरांगा, तिसारा परेरा, फरवेज महरुफ, नुवान प्रदीप, लाहिरु गमागे, लक्षण संदाकन.