सलमान बट के खिलाफ याचिका
लाहौर : बदनाम क्रिकेटर सलमान बट के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के लिये पाकिस्तानी अदालत में याचिका दायर की गयी है. याचिका में इसके साथ ही कहा गया है कि बट ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और उससे सभी पुरस्कार और पदक छीन लेने चाहिए. याचिकाकर्ता स्थानीय वकील है. उन्होंने कहा कि […]
लाहौर : बदनाम क्रिकेटर सलमान बट के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के लिये पाकिस्तानी अदालत में याचिका दायर की गयी है.
याचिका में इसके साथ ही कहा गया है कि बट ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और उससे सभी पुरस्कार और पदक छीन लेने चाहिए. याचिकाकर्ता स्थानीय वकील है. उन्होंने कहा कि इस क्रिकेटर ने अपना अपराध मान लिया है तो उसके खिलाफ आपराधिक मामला चलाया जाना चाहिए.
बट के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के लिये पाकिस्तान के गाजियाबाद पुलिस स्टेशन में अर्जी लंबित है लेकिन पुलिस उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है इसलिए वकील ने कल अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय से पुलिस को क्रिकेटर के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश देने का आग्रह किया.
जज ने गाजियाबाद के थाना प्रभारी को नोटिस जारी किया है. बट ने पिछले सप्ताह स्वीकार किया था कि वह स्पाट फिक्सिंग में लिप्त थे. उन्होंने देशवासियों से माफी भी मांगी थी.