जब सिर पर चोट लगने से बुरी तरह डर गया था ओमार फिलिप्स

किंग्सटाउन : उनका पहला और आखिरी नाम एक जैसा है लेकिन भाग्य क्रिकेटर फिलिप ह्यूज के साथ नहीं था जबकि वेस्टइंडीज के ओमार फिलिप्स करारे शॉट से सिर में चोट लगने से छह मिनट तक बेहोश रहने के बाद आज अपनी कहानी सुनाने के लिए जीवित हैं. जब दुनिया आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ह्यूज की सिर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 10:56 AM

किंग्सटाउन : उनका पहला और आखिरी नाम एक जैसा है लेकिन भाग्य क्रिकेटर फिलिप ह्यूज के साथ नहीं था जबकि वेस्टइंडीज के ओमार फिलिप्स करारे शॉट से सिर में चोट लगने से छह मिनट तक बेहोश रहने के बाद आज अपनी कहानी सुनाने के लिए जीवित हैं.

जब दुनिया आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ह्यूज की सिर में चोट लगने के बाद मौत के शोक में डूबा था तब डब्ल्यूआईसीबी पेशेवर लीग के मैच के दौरान पिछले शुक्रवार को नानस्ट्राइकर छोर पर खड़े फिलिप्स के सिर में उनके साथी के करारे ड्राइव से चोट लगी. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

दुर्भाग्य से ह्यूज की चोट खतरनाक साबित हुई लेकिन फिलिप्स अपनी कहानी सुनाने के लिए जिंदा है. उन्होंने कहा, मैंने इसी तरह की चोट से एक क्रिकेटर को मरते हुए देखा इसलिए मेरे लिए यह मुश्किल स्थिति थी. मैं काफी परेशान था. वेस्टइंडीज की तरफ से दो टेस्ट मैच खेल चुके इस 28 वर्षीय बल्लेबाज ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, मुझे याद नहीं है कि चोट लगने के बाद क्या हुआ.

मुझे अस्पताल में होश आने के बाद की बातें याद हैं. तब मैं केवल फिलिप ह्यूज के साथ घटी घटना के बारे में सोच रहा था. मैं बहुत डरा हुआ था क्योंकि आप नहीं जानते कि सिर की चोट कितनी खतरनाक हो सकती है. फिलिप्स ने कहा कि उन्हें तब बडी राहत मिली जब स्कैन से पता चला कि चोट खतरनाक नहीं है लेकिन वह उनके परिवार के लिए मुश्किल दौर था.

उन्होंने कहा, वह मेरे परिवार के लिए मुश्किल दौर था. कई लोग मेरे घर में फोन कर रहे थे. उन्होंने फिलिप ह्यूज की स्थिति देखी थी. मेरे परिजन मुझसे संपर्क करना चाह रहे थे लेकिन मेरा फोन मेरे पास नहीं था क्योंकि तब स्कैन किया जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version