वार्नर ने ह्यूज को समर्पित किया करियर का दसवां टेस्‍ट शतक, बताया सर्वश्रेष्‍ठ पारी

एडीलेड : फिलीप ह्यूज की त्रासद मौत से उबरने की कोशिश में जुटे ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर ने पहले टेस्‍ट मैच में आज शानदार शतक लगाया है. उन्‍होंने भारत के खिलाफ 145 रन की पारी को कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी बताया. वार्नर ने कहा कि वह इस शतक को जिंदगी भर याद रखेंगे. वार्नर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 3:38 PM

एडीलेड : फिलीप ह्यूज की त्रासद मौत से उबरने की कोशिश में जुटे ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर ने पहले टेस्‍ट मैच में आज शानदार शतक लगाया है. उन्‍होंने भारत के खिलाफ 145 रन की पारी को कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी बताया. वार्नर ने कहा कि वह इस शतक को जिंदगी भर याद रखेंगे.

वार्नर के दसवें टेस्ट शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन छह विकेट पर 354 रन बनाये. वार्नर ने पहले दिन के खेल के बाद कहा , यह मेरे कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है. उन्होंने कहा , उम्मीद है कि मैं भविष्य में कुछ और शतक जमा सकूंगा लेकिन यह पारी पूरी जिंदगी मेरे साथ रहेगी. पूरी पारी के दौरान मुझे लगता रहा कि मेरा दोस्त (ह्यूज) दूसरे छोर पर मेरे साथ है , पहली गेंद से.

उन्होंने कहा , मुझे पता है कि वह दूस्रे छोर पर हंस रहा होगा. वह दुनिया भर से मिल रहे प्यार और संदेशों पर हैरान होगा और उसे इस पर यकीन नहीं हो रहा होगा. उन्होंने कहा कि उन्होंने शुरु में सोचा था कि शतक का जश्न नहीं मनायेंगे.
न्होंने कहा , मैनें सोचा कि शतक का जश्न नहीं मनाउंगा लेकिन ह्यूज को मैं जानता था और वह चाहता होगा कि मैं जश्न मनाउं. माइकल (क्लार्क) दूसरे छोर पर था और उसने कहा कि ह्यूज को मुझ पर गर्व होगा. वह जब नाबाद 37 रन पर था तब उसने भी अपना बल्ला उपर उठाया था. उम्मीद है कि माइकल कल आकर बाकी के रन बनायेगा.
अपनी पारी के बारे में उन्होंने कहा , हो सकता था कि मैं यह टेस्ट नहीं खेलता. शुक्रवार को नेट पर पहले अभ्यास सत्र में मेरा मन नहीं लग रहा था. बाद मैं मैने कुछ अभ्यास किया. मैं जज्बात पर काबू पाने की कोशिश में था.

Next Article

Exit mobile version