कर्ण शर्मा ने कहा, कोहली और शास्त्री ने मुझमें आत्मविश्वास भरा

एडीलेड : टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व कप्‍तान विराट कोहली और टीम निदेशक रवि शास्‍त्री की जमकर तारीफ की है. कर्ण ने बताया कि कोहली और शास्‍त्री ने उनका हौसलाअफजाई की है. शर्मा ने कहा , मुझे सुबह ही पता चला कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 4:56 PM

एडीलेड : टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व कप्‍तान विराट कोहली और टीम निदेशक रवि शास्‍त्री की जमकर तारीफ की है. कर्ण ने बताया कि कोहली और शास्‍त्री ने उनका हौसलाअफजाई की है.

शर्मा ने कहा , मुझे सुबह ही पता चला कि मैं यह मैच खेलूंगा. उन्होंने कहा , मुझे यकीन था कि इस दौरे पर मौका जरुर मिलेगा लेकिन पहला ही मैच खेलने का मौका पाकर बहुत खुश हूं. उन्होंने कहा , मानसिक और तकनीकी रुप से रवि शास्त्री ने काफी मदद की. हमारा पूरा सहयोगी स्‍टॉफ और कोच मेरी मदद कर रहे हैं. उन्होंने मुझे आत्मविश्वास दिया कि मुझे अपनी स्वाभाविक गेंदबाजी जारी रखनी चाहिये.

शर्मा ने कहा , कप्तान विराट कोहली ने मुझसे कहा कि मैं अपनी स्वाभाविक गेंदबाजी करुं और वह उसी के अनुसार फील्ड लगायेंगे. शर्मा ने 23 ओवर में 89 रन देकर शतक जमाने वाले डेविड वार्नर का विकेट लिया.उन्होंने कहा , मेरा लक्ष्य अच्छी लाइन और लैंग्थ से गेंदबाजी करना था. मैं टी20 और वनडे में इसी तरह गेंदबाजी करता हूं. मैं आगे भी ऐसा ही करता रहूंगा. मुझे खुशी है कि मैने अहम साझेदारी तोडी.

Next Article

Exit mobile version