दस शतकों के साथ एलीट क्लब में शामिल हुए वार्नर
एडिलेड : डेविड वार्नर आज चौथे ऑस्ट्रेलियाई बन गये जिन्होंने 33 टेस्ट मैचों के बाद कम से कम दस शतक जमाये हो. वह ऑस्ट्रेलिया की 1948 की अजेय टीम के सदस्य सर डान ब्रैडमैन और नील हार्वे जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल हो गये हैं. वार्नर ने पारी का आगाज करते हुए भारत के […]
एडिलेड : डेविड वार्नर आज चौथे ऑस्ट्रेलियाई बन गये जिन्होंने 33 टेस्ट मैचों के बाद कम से कम दस शतक जमाये हो. वह ऑस्ट्रेलिया की 1948 की अजेय टीम के सदस्य सर डान ब्रैडमैन और नील हार्वे जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल हो गये हैं.
वार्नर ने पारी का आगाज करते हुए भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 145 रन बनाये. वार्नर, ब्रैडमैन (18 शतक) और हार्वे (12 शतक) के आलवा केवल आर्थर मौरिस (दस) ही 33 टेस्ट मैचों के बाद दस या इससे अधिक शतक लगा पाये थे. ब्रैडमैन, हार्वे और मौरिस तीनों 1948 की अजेय टीम के सदस्य थे.बायें हाथ के बल्लेबाज वार्नर ने 2014 में अब तक 73.76 की औसत से 959 रन बनाये हैं जिसमें पांच शतक शामिल हैं.