Loading election data...

22 साल पहले आज ही के दिन गांगुली और द्रविड ने वनडे में रचा था इतिहास, बनाया था पार्टनरशिप का वर्ल्ड रिकॉर्ड

26 May 1999 World Cup, Sourav Ganguly, Rahul Dravid, had world record of 318 runs partnership टीम इंडिया के दो महान क्रिकेटर और भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और राहुल द्रविड ने 22 साल पहले आज ही के दिन वनडे क्रिकेट में इतिहास रच डाला था. वनडे में दोनों ने पहली बार 300 से अधिक रनों की साझेदारी बनायी थी. दोनों ने इतने चौके और छक्के जमाये थे कि दर्शकों की तालियां रुकने का नाम नहीं ले रही थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2021 4:36 PM

टीम इंडिया के दो महान क्रिकेटर और भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और राहुल द्रविड ने 22 साल पहले आज ही के दिन वनडे क्रिकेट में इतिहास रच डाला था. वनडे में दोनों ने पहली बार 300 से अधिक रनों की साझेदारी बनायी थी. दोनों ने इतने चौके और छक्के जमाये थे कि दर्शकों की तालियां रुकने का नाम नहीं ले रही थी.

मुकाबला वर्ल्ड कप 1999 को श्रीलंका के खिलाफ खेला गया था. इंग्लैंड के टॉन्‍टन क्रिकेट ग्राउंड पर 26 मई को खेले गये मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन उसे केवल 6 रन पर पहला झटका सदागोपन रमेश के रूप में लगा. उसके बाद सौरव गांगुली और राहुल द्रविड ने ऐसा खेल दिखाया, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गये. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 318 रनों की साझेदारी निभायी. वनडे में इससे पहले इतनी लंबी साझेदारी कभी नहीं बनी थी.

उस मुकाबले में गांगुली ने 158 गेंदों में 17 चौके और 7 छक्कों की मदद से 183 रन बनाये थे, जबकि द्रविड ने 129 गेंदों में 17 चौके और एक छक्के की मदद से 145 रन बनाये. गांगुली और द्रविड की ट्रीपल सेंचुरी के दम पर भारत ने वर्ल्ड कप के उस मुकाबले में श्रीलंका को 157 रन से रौंदा था. भारत ने उस मैच में 50 ओवर में 6 विकेट पर 373 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में श्रीलंकाई टीम 42 ओवर और 3 गेंदों में केवल 216 रन पर ऑल आउट हो गयी. उस मुकाबले में रॉबिन सिंह ने पांच विकेट चटकाये थे.

Also Read: टेनिस स्टार नाओमी ओसाका की सलाना कमाई जानकर रह जाएंगे दंग, सेरेना को हराकर लहराया था परचम

वनडे में 300 से अधिक रनों की साझेदारी का बना था वर्ल्ड रिकॉर्ड

गांगुली और द्रविड ने उस मुकाबले में वनडे में साझेदारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. पहले बार वनडे में 300 से अधिक रनों की साझेदारी बनी थी. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 269 गेंदों में 318 रनों की साझेदारी निभायी थी. हालांकि गांगुली और द्रविड का रिकॉर्ड अधिक दिनों तक नहीं रह पाया. उसी साल 8 नवंबर 1999 को ही सचिन और द्रविड ने 331 रन की साझेदारी निभायी. फिलहाल वनडे में सबसे लंबी साझेदारी का रिकॉर्ड क्रिस गेल और मार्लन सैमुअल्‍स के नाम है. दोनों ने 24 फरवरी 2015 को वनडे में 372 रन की साझेदारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version