नयी दिल्ली : सलामी बल्लेबाज उन्मुक्त चंद के 16 रन के भीतर आउट हो जाने से दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में सौराष्ट्र को नौ विकेट से हराने के बावजूद बोनस अंक हासिल करने का मौका गंवा दिया.
छह विकेट पर 163 रन से आगे खेलते हुए सौराष्ट्र ने 77 रन के भीतर बाकी विकेट गंवा दिये. नरवाल ने शेल्डन जैक्सन ( 51 ) और दिव्यराज चौहान (21 ) को आउट किया. इसके बाद नवदीप ने पुछल्ले बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.