जम्मू कश्मीर ने 40 बार की चैम्पियन मुंबई को हराया, उमर ने दी बधाई
मुंबई : जम्मू कश्मीर ने 40 बार की चैम्पियन मुंबई को उसी के मैदान पर रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के पहले मैच में आज चार विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया. जीत के लिये 237 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वानखेडे स्टेडियम पर खेले गए इस मैच के आखिरी दिन आज जम्मू […]
मुंबई : जम्मू कश्मीर ने 40 बार की चैम्पियन मुंबई को उसी के मैदान पर रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के पहले मैच में आज चार विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया. जीत के लिये 237 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वानखेडे स्टेडियम पर खेले गए इस मैच के आखिरी दिन आज जम्मू कश्मीर को 179 रन बनाने थे जबकि उसके नौ विकेट शेष थे. उसने लंच के 73 मिनट बाद ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
जम्मू कश्मीर की शुरुआत खराब रही और कल रात के नाबाद बल्लेबाज बनदीप सिंह जल्दी आउट हो गए. इसके बाद हालांकि इयान सिंह और पहली पारी के शतकवीर शुभम खजूरिया ने तीसरे विकेट के लिये 52 रन जोडे. इयान सिंह (30) को विशाल दाभोलकर ने पवेलियन भेजा. वहीं खजूरिया 140 गेंद में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 78 रन बनाकर इकबाल अब्दुल्ला को रिटर्न कैच देकर लौटे.
उन्होंने कप्तान परवेज रसूल के साथ चौथे विकेट के लिये 53 रन की साझेदारी की. रसूल 38 गेंद में 32 रन बनाकर दाभोलकर का दूसरा शिकार हुए. दोनों विकेट 171 के स्कोर पर गिर गए लेकिन हरदीप सिंह (नाबाद 44) ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर जम्मू कश्मीर को जीत तक पहुंचाया.
टूर्नामेंट के 80 साल के इतिहास में दोनों टीमों के इस पहले मुकाबले में मिली जीत के बाद रसूल ने कहा , मुंबई को मुंबई में हराना बड़ी उपलब्धि है. पिछले दो-तीन साल में हमारा ग्राफ तेजी से बढ़ा है. हमें कहा जाता था कि एलीट डिवीजन में खेलना अलग है और अब हमारे पास उस सवाल का जवाब है.
* मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दी बधाई
जम्मू-कश्मीर ने आज मुंबई पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच में जम्मू-कश्मीर ने मुंबई को उसके घरेलू मैदान में चार विकेट से हराया. इस शानदार जीत से मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला काफी उत्साहित हैं और टीम को ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी है.
Well done to the J&K cricket team, beat Mumbai at the Wankhede stadium.
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) December 10, 2014