गेंदबाजों के बॉलिंग एक्शन पर प्रतिबंध से परेशान शोएब मलिक नहीं खेलेंगे वर्ल्डकप!
कराची : पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक के बाद झटका लग रहा है. पहले से ही टीम अपने गेंदबाजों के प्रतिबंध को लेकर परेशान चल रही है और अब पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने आगामी विश्व कप खेलने से इनकार कर दिया है. वह अपने गेंदबाजी एक्शन और टीम के मौजूदा माहौल को देखते हुए […]
कराची : पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक के बाद झटका लग रहा है. पहले से ही टीम अपने गेंदबाजों के प्रतिबंध को लेकर परेशान चल रही है और अब पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने आगामी विश्व कप खेलने से इनकार कर दिया है. वह अपने गेंदबाजी एक्शन और टीम के मौजूदा माहौल को देखते हुए अगले साल होने वाले विश्व कप में खेलने के इच्छुक नहीं हैं.
मलिक के करीबी सूत्रों ने बताया कि मलिक पिछले कुछ अर्से में बोर्ड और चयनकर्ताओं द्वारा किये जा रहे बर्ताव से दुखी है. इसके अलावा उन्हें डर है कि उनके गेंदबाजी एक्शन की शिकायत कर दी जायेगी. एक सूत्र ने कहा, मलिक अपने गेंदबाजी एक्शन पर काम कर रहे हैं और इन दिनों काफी गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्हें आने वाले महीनों में विदेशी टी20 लीगों में खेलने की लुभावनी पेशकश है और वह उसे लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते.