गेंदबाजों के बॉलिंग एक्शन पर प्रतिबंध से परेशान शोएब मलिक नहीं खेलेंगे वर्ल्डकप!

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक के बाद झटका लग रहा है. पहले से ही टीम अपने गेंदबाजों के प्रतिबंध को लेकर परेशान चल रही है और अब पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने आगामी विश्व कप खेलने से इनकार कर दिया है. वह अपने गेंदबाजी एक्शन और टीम के मौजूदा माहौल को देखते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 3:01 PM

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक के बाद झटका लग रहा है. पहले से ही टीम अपने गेंदबाजों के प्रतिबंध को लेकर परेशान चल रही है और अब पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने आगामी विश्व कप खेलने से इनकार कर दिया है. वह अपने गेंदबाजी एक्शन और टीम के मौजूदा माहौल को देखते हुए अगले साल होने वाले विश्व कप में खेलने के इच्छुक नहीं हैं.

मलिक के करीबी सूत्रों ने बताया कि मलिक पिछले कुछ अर्से में बोर्ड और चयनकर्ताओं द्वारा किये जा रहे बर्ताव से दुखी है. इसके अलावा उन्हें डर है कि उनके गेंदबाजी एक्शन की शिकायत कर दी जायेगी. एक सूत्र ने कहा, मलिक अपने गेंदबाजी एक्शन पर काम कर रहे हैं और इन दिनों काफी गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्हें आने वाले महीनों में विदेशी टी20 लीगों में खेलने की लुभावनी पेशकश है और वह उसे लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते.

सईद अजमल और मोहम्मद हफीज के गेंदबाजी एक्शन की शिकायत होने के बाद मलिक की राष्ट्रीय टीम में वापसी की अटकलें लगाई जा रही है. इस सत्र में घरेलू मैचों में आफ स्पिन गेंदबाजी से 18 विकेट ले चुके मलिक की असल ताकत उनकी बल्लेबाजी है.
राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने मलिक को 30 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में जगह दी है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा और पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि मलिक को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शुरु करने पर गेंदबाजी एक्शन को लेकर दिक्कत हो सकती है.
रमीज ने कहा , आईसीसी का नया प्रोटोकाल गेंदबाजों के लिये कठिन है और मलिक को दिक्कत हो सकती है. वहीं शोएब ने कहा , मैं नहीं जानता कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करके वह लुभावने टी20 करार को खतरे में डालेगा या नहीं. उसे अपने एक्शन को लेकर खुद सौ फीसदी आश्वस्त होना होगा.

Next Article

Exit mobile version