”क्रिकेट के भगवान” की शरण में मुंबई रणजी टीम

मुंबई : पिछले साल सचिन तेंदुलकर ने जिस वानखेडे स्टेडियम से क्रिकेट से भावनात्मक विदाई ली थी वहां फिर से आज वह पहुंचे. तेंदुलकर ने मुंबई और जम्‍मू-कश्‍मीर के बीच रणजी मैच को देखा. उन्‍होंने मुंबई रणजी टीम के सदस्यों को हार के बाद ढाढस बंधाया. गौरतलब हो कि मुंबई की टीम को ग्रुप ए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 7:01 PM

मुंबई : पिछले साल सचिन तेंदुलकर ने जिस वानखेडे स्टेडियम से क्रिकेट से भावनात्मक विदाई ली थी वहां फिर से आज वह पहुंचे. तेंदुलकर ने मुंबई और जम्‍मू-कश्‍मीर के बीच रणजी मैच को देखा. उन्‍होंने मुंबई रणजी टीम के सदस्यों को हार के बाद ढाढस बंधाया. गौरतलब हो कि मुंबई की टीम को ग्रुप ए के पहले मैच में जम्मू कश्मीर के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

यह स्टार बल्लेबाज मुंबई के कोच और भारतीय टीम के उनके पूर्व साथी प्रवीण आमरे के निमंत्रण पर मैदान पर आये थे. तेंदुलकर ने पत्रकारों से कहा, मैं मुंबई की टीम के साथ कुछ समय बिताने के लिये वहां गया था. मुझे प्रवीण आमरे ने कहा था कि मैच के बाद मैं खिलाडियों से बात करुं. तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 24 साल बिताने के बाद पिछले साल इसी स्थान पर अपना 200वां टेस्ट मैच खेलकर क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास लिया था.

Next Article

Exit mobile version