22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेन्नई सुपरकिंग्स का विजयी अभियान जारी

चेन्नई : सुरेश रैना की शतकीय पारी (नाबाद 100) से पूर्व चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने आज यहां इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 15 रन से हराकर टूर्नामेंट में लगातार सातवीं जीत दर्ज की. रैना ने 53 गेंद में सात चौके और आधे दर्जन छक्कों की मदद से पूरे 100 रन […]

चेन्नई : सुरेश रैना की शतकीय पारी (नाबाद 100) से पूर्व चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने आज यहां इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 15 रन से हराकर टूर्नामेंट में लगातार सातवीं जीत दर्ज की. रैना ने 53 गेंद में सात चौके और आधे दर्जन छक्कों की मदद से पूरे 100 रन बनाये, जिससे टास जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स ने एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में चार विकेट पर 186 रन का शानदार स्कोर खड़ा किया.

उत्तर प्रदेश का बायें हाथ का यह खिलाड़ी इस तरह मौजूदा सत्र में शतक जड़ने वाला तीसरा बल्लेबाज बन गया. इससे पहले क्रिस गेल और शेन वाटसन ने आईपीएल छह में सैकड़े जमाये हैं. इसके जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब शान मार्श (51 गेंद में आठ चौके और दो छक्के से 73 रन) और डेविड मिलर (26 गेंद में पांच चौके और दो छक्के से नाबाद 51 रन) के अर्धशतक के बावजूद निर्धारित ओवरों में छह विकेट पर 171 रन ही बना सकी.

चेन्नई सुपरकिंग्स ने 11 मैचों में नौ जीत और दो हार से 18 अंक लेकर शीर्ष पर अपना स्थान मजबूत कर लिया. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के 10 मैच में चार जीत और छह हार से आठ अंक हैं. किंग्स इलेवन पंजाब ने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज ल्यूक पामर्सबाच (07) का विकेट खो दिया जिन्हें मोहित शर्मा ने बोल्ड किया. टीम को दूसरा झटका भी मोहित ने ही दिया जिनकी गेंद पर मनदीप सिंह (15) एक्सट्रा कवर पर रैना को कैच दे बैठे. टीम ने 36 रन तक दो विकेट खो दिये थे.

डेविड हस्सी :16 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 22 रन: और मार्श तीसरे विकेट के लिये 37 रन जोड़कर पारी को आगे बढ़ा रहे थे. लेकिन 11वें ओवर में आर अश्विन की आफ स्टंप गेंद को लांग आफ पर खेलने के चक्कर में डेविड हस्सी कैच आउट हुए. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 12वें ओवर में रैना को गेंद सौंपी, लेकिन यह दांव उनके लिये अच्छा नहीं रहा क्योंकि इसमें उन्होंने 19 रन गंवाये. मार्श ने अंतिम तीन गेंदों पर दो छक्के और एक चौका जमाया. डेविड हस्सी के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे मिलर भी मार्श की आक्रामकता देखकर जोश में आ गये और उन्होंने अगले ओवर की पहली गेंद में अश्विन पर गगनचुंबी छक्का जड़ा. लेकिन तब भी टीम को 12 रन प्रति ओवर की रफ्तार से रन जुटाने थे. टीम ने 16वें से 19वें ओवर में तेजी से 46 रन जुटाये.

लेकिन अंतिम ओवर में पंजाब को 19 रन चाहिए थे, ड्वेन ब्रावो की पहली गेंद पर मार्श बोल्ड हुए. दूसरी गेंद पर गुरकीरत सिंह पवेलियन पहुंचे. अगली गेंद पर मिलर ने दो रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. पांचवीं गेंद पर राजागोपाल सतीश पगबाधा आउट हुए. पर्पल कैप धारक ब्रावो ने इस तरह 34 रन देकर तीन विकेट हासिल किये जबकि मोहित ने दो और अश्विन के नाम एक विकेट रहा. इससे पहले चेन्नई ने पंजाब के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए आखिरी पांच ओवर में 70 रन बनाये. रैना अंतिम ओवर में 91 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्होंने परविंदर अवाना की गेंद पर शानदार छक्का लगाकर अपना स्कोर 97 रन कर दिया. इसके बाद उसने दो रन बनाये. अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर रैना ने एक रन लेकर शतक बनाने की उपलब्धि अपने नाम की जिसके बाद दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजायीं.

सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (18 रन) अवाना की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग पर शान मार्श को कैच देकर पवेलियन लौटे. माइकल हस्सी (29 गेंद में तीन चौके से 35 रन) और रैना ने बिना जोखिम उठाये केवल 7.2 ओवर में 55 रन जोड़े. हस्सी स्ट्राइक रोटेट करने से संतुष्ट थे लेकिन रैना ने आफ साइड में कवर और एक्स्ट्रा कवर पर रन जुटाना जारी रखा. रैना ने लेग स्पिनर पीयूष चावला की गेंद पर डीप मिडविकेट पर गगनचुंबी छक्का जमाया. उन्होंने आसानी से रन बनाना जारी रखा, वहीं हस्सी ने अच्छी बल्लेबाजी जारी रखी. माइकल हस्सी ने चावला की गेंद पर शाट खेलने की कोशिश की लेकिन विकेटकीपर गुरकीरत ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया. माइकल हस्सी इस पारी से 10 मैचों में 485 रन बनाकर टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर बने जिससे उन्हें ‘ओरेंज कैप’ प्रदान की गयी. वह रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल से महज एक रन आगे हैं. धोनी के लिये दिन अच्छा नहीं रहा, वह दो रन बनाने के बाद रन आउट हो गये. चेन्नई ने एक विकेट पर 82 रन से लगातार विकेट खो दिये जिससे उनका स्कोर तीन विकेट पर 92 रन हो गया.

लेकिन रैना पर किसी चीज का असर नहीं पड़ा जिससे चेन्नई ने 14वें ओवर की पहली गेंद पर 100 रन पूरे किये. रैना ने चावला की गेंद पर एक रन लेकर 32 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. सोलहवां ओवर टीम के लिये अच्छा साबित हुआ जिसमें रैना ने तेज गेंदबाज मनप्रीत गोनी की गेंद पर दो बार छक्के जमाकर इस ओवर में 16 रन जुटाये. एलबी मोर्कल (16 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 23 रन) के साथ उसने महज छह ओवर में 74 रन जोड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें