रणजी ट्रॉफी : जम्मू कश्मीर ने मुंबई को हराया, उमर ने दी बधाई
श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य की क्रिकेट टीम को आज 40 बार के रणजी चैंपियन मुंबई पर ग्रुप ए मैच में एतिहासिक जीत दर्ज करने के लिये बधाई दी. उमर ने यहां जारी बयान में कहा, यह जम्मू एवं कश्मीर के प्रत्येक नागरिक के लिये गर्व की बात है […]
श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य की क्रिकेट टीम को आज 40 बार के रणजी चैंपियन मुंबई पर ग्रुप ए मैच में एतिहासिक जीत दर्ज करने के लिये बधाई दी.
उमर ने यहां जारी बयान में कहा, यह जम्मू एवं कश्मीर के प्रत्येक नागरिक के लिये गर्व की बात है और इससे पता चलता है कि राज्य के युवाओं में प्रतिभा की किसी तरह की कमी नहीं है.उन्होंने कहा, मुझे कश्मीरी होने के नाते इस उपलब्धि पर बहुत गर्व है और इस उपलब्धि के लिये मैं राज्य के युवाओं को बधाई देता हूं. जम्मू कश्मीर क्रिकेट टीम ने मुंबई को चार विकेट से हराकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपनी सबसे बडी जीत दर्ज की.
उमर ने कहा, विजयी टीम के अलावा जिस पर हमें बहुत गर्व है, हमारे राज्य का प्रत्येक युवा खास बधाई का पात्र है. यह जम्मू कश्मीर, उसकी महिमा और राज्य के सुनहरे भविष्य के लिये है. उन्होंने कहा, आज की जीत से जम्मू कश्मीर के युवा नये मुकाम पर पहुंचे और उन्हें नयी उंचाईयों को फतह करने के लिये प्रेरणा मिलेगी.
उमर ने इससे पहले अपने ट्विटर पेज पर लिखा, शाबास जम्मू कश्मीर क्रिकेट टीम. मुंबई को वानखेडे स्टेडियम पर हराने के लिये बधाई. इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर उमर के फालोअर्स ने भी मुंबई पर जीत पर अलग अलग तरह के विचार व्यक्त किये हैं.यशवंत देशमुख ने लिखा है, उन्होंने मतदान करने वालों की संख्या में मुंबई को पहले ही पीछे छोड़ दिया था और अब ये भी. देशमुख ने यह ट्वीट राहुल पांडे के ट्वीट के जवाब में किया था जिन्होंने लिखा था, क्रेजी डे. जम्मू एवं कश्मीर ने रणजी में मुंबई को हराया.