जॉनसन ने बाउंसर से किया कोहली का स्वागत, हेलमेट पर लगी गेंद
क्रिकेट जगत पर फिलिप ह्यूज की मौत का साया अबतक मंडरा रहा है. ह्यूज के साथ जो दुर्घटना हुई उसे भूल पाना क्रिकेटरों के लिए कितना मुश्किल है, इसकी बानगी आज तब देखने को मिली जब भारतीय कप्तान विराट कोहली को मिशेल जॉनसन का एक बाउंसर जा लगा. मिशेल जॉनसन ने जैसे ही बाउंसर फेंका […]
क्रिकेट जगत पर फिलिप ह्यूज की मौत का साया अबतक मंडरा रहा है. ह्यूज के साथ जो दुर्घटना हुई उसे भूल पाना क्रिकेटरों के लिए कितना मुश्किल है, इसकी बानगी आज तब देखने को मिली जब भारतीय कप्तान विराट कोहली को मिशेल जॉनसन का एक बाउंसर जा लगा.
मिशेल जॉनसन ने जैसे ही बाउंसर फेंका कोहली उस गेंद को समझ नहीं पाये और सिर झुका लिया, गेंद सीधे उनके हेलमेट पर लगी. कोहली के सिर पर गेंद लगते ही जॉनसन उनकी तरफ दौड़े और पूरे स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया. जॉनसन ने कोहली का हालचाल पूछा, क्लॉर्क भी उन्हें सात्वंना देने पहुंच गये.
इससे पहले होता यह आया था कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, बल्लेबाजों को डराने के लिए बाउंसर फेंकते थे और जब बल्लेबाज उस बॉल को समझ नहीं पाता था, तो वे उसका मजाक उड़ाते थे और उसपर छींटाकशी करते थे.
कोहली को सामान्य करने में अंपायर ने भी भूमिका निभाई और उन्हें बताया कि ओवर समाप्त हो चुका है. गौरतलब है कि पिछले माह युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिज ह्यूज की मौत सीन एबट के बाउंसर से चोटिल होने के कारण हो गयी थी. इस सदमे से पूरा क्रिकेट जगत आहत है.