भारतीय क्रिकेट के ”चीकू” ने टेस्ट क्रिकेट में जड़ा सातवां शतक
भारतीय क्रिकेट टीम का टेस्ट में पहली बार कप्तानी कर रहे हैं, विराट कोहली ने आज मैच के तीसरे दिन शतक जड़ा. कोहली ने आज अपने टेस्ट कैरियर का सातवां शतक लगाया. 20 जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट कैरियर की शुरुआत करने वाले विराट कोहली आज अपने शानदार प्रदर्शन के कारण दुनिया […]
भारतीय क्रिकेट टीम का टेस्ट में पहली बार कप्तानी कर रहे हैं, विराट कोहली ने आज मैच के तीसरे दिन शतक जड़ा. कोहली ने आज अपने टेस्ट कैरियर का सातवां शतक लगाया. 20 जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट कैरियर की शुरुआत करने वाले विराट कोहली आज अपने शानदार प्रदर्शन के कारण दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं.
कोहली ने अपने टेस्ट कैरियर में अबतक सात शतक और नौ अर्धशतक बनाये हैं. वहीं एकदिवसीय मैच में कोहली का कैरियर श्रीलंका के खिलाफ वर्ष 2008 में शुरू हुआ था. वर्ष 2013 में आईसीसी ने विराट कोहली को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के शीर्ष बल्लेबाजों में शामिल किया था. एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली का रिकॉर्ड अद्भुत है. उन्होंने अबतक 21 शतक और 33 अर्धशतक बनाये हैं.
पांच नवंबर 1988 में प्रेम और सरोज कोहली के घर दिल्ली में विराट का जन्म हुआ. इनका निक नेम चीकू है. विराट से बड़ा एक भाई विकास और एक बहन भावना हैं. 15 वर्ष की उम्र में कोहली ने पहली बार दिल्ली की ओर से पॉलीउमर गिर ट्रॉफी खेली. अंडर 19 टीम की कप्तानी कर चुके विराट कोहली का प्रदर्शन इतना शानदार था कि उन्हें वर्ष 2008 में टीम इंडिया में जगह मिली.
उसके बाद विराट कोहली ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. महेंद्र सिंह धौनी की अनुपस्थिति में वे टीम इंडिया की कप्तानी कई बार कर चुके हैं. वेस्टइंडीज टीम द्वारा दौरा बीच में छोड़कर जाने के बाद जब श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर आयी, तो भारतीय टीम का नेतृत्व विराट ने ही किया था और 5-0 से श्रीलंका को शिकस्त दी थी.
अब जबकि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, तो विराट कोहली को पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी करने का मौका मिला और मैच के तीसरे दिन उसने टीम के लिए 115 रन जोड़े. अबतक कुल मिलाकर टीम का प्रदर्शन अच्छा है. वर्ष 2012 में भी विराट कोहली ने एडीलेड के ग्राउंड पर शतक जड़ा था और वर्ष 2014 में भी उन्होंने अपना प्रदर्शन दोहराया, उस समय कोहली ने 116 रन बनाये थे.
कोहली ने अपने टेस्ट जीवन का पहला शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडीलेड ओवल के ग्राउंड पर वर्ष 2012 में बनाया था. लेकिन टीम मैच हार गयी थी. ऐसे में सवाल यह है कि क्या इस बार विराट कोहली का शतक सार्थक होगा या फिर पिछली बार की तरह टीम इस शतक का फायदा नहीं उठा पायेगी?
कोहली ने दूसरा शतक 103 रन न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलूर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 31 अगस्त 2012 में बनाया था. इस मैच में टीम जीत गयी थी.
कोहली ने तीसरा शतक 103 रन, नॉट आउट, इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर के विदर्भ स्टेडियम में 13 दिसंबर 2012 में बनाया था. यह मैच ड्रा खेला गया था.
कोहली ने चौथा शतक 107 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के चिंदबरम स्टेडियम में 22 फरवरी वर्ष 2013 में बनाया था और टीम इस मैच में जीत गयी थी.
पांचवा शतक 119 रन कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहांनिसबर्ग में 18 दिसंबर 2013 में बनाया था. यह मैच ड्रा खेला गया था.
छठा शतक 105 रन कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में 14 फरवरी 2014 में बनाया था. यह मैच भी ड्रा खेला गया था.
सातवां शतक 115 रन कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडीलेड में 11 दिसंबर 2014 को बनाया. अभी यह मैच जारी है और परिणाम दो दिन बाद ही आयेगा.
विराट कोहली ने अपने टेस्ट कैरियर में सात शतक लगाये जिनमें से तीन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाये गये हैं. दो शतक ऑस्ट्रेलिया में बनाया गया है, जबकि एक भारत में. कोहली ने जिन मैचों में शतक बनाया उनमें से तीन मैच भारत ने ड्रा खेला, दो मैच जीती और एक मैच भारत हारा है.
इस दृष्टिकोण से अगर सातवें शतक वाले मैच का विश्लेषण किया जाये, तो यह कहा जा सकता है कि अबतक की परिस्थिति के अनुसार यह मैच भी ड्रा खेला जा सकता है. तीन दिन का मैच समाप्त हो चुका और अभी भारत पहली पारी का मैच ही खेल रहा है. ऐसे में मैच के ड्रा खेले जाने की उम्मीद ज्यादा है.