ठोस प्रदर्शन के साथ भारतीय टीम ने खुद को साबित किया : पुजारा

एडीलेड : ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ उम्दा पारी खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा अपने और टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हैं. पुजारा ने कहा कि भारत के युवा बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन आज यहां ठोस प्रदर्शन के साथ खुद को साबित किया. ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी कल रात के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 3:41 PM

एडीलेड : ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ उम्दा पारी खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा अपने और टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हैं. पुजारा ने कहा कि भारत के युवा बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन आज यहां ठोस प्रदर्शन के साथ खुद को साबित किया.

ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी कल रात के स्कोर सात विकेट पर 517 रन पर घोषित करने के बाद भारत ने आज विराट कोहली के सातवें टेस्ट शतक की मदद से पांच विकेट पर 369 रन बनाए. पुजारा ने भी 73 रन की उम्दा पारी खेली.

पुजारा ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, हमने कल चर्चा की थी कि हमें मैच में वापसी करनी होगी. उन्होंने कहा, हमने इस पिच पर उनके द्वारा बनाए गए रनों और विकेट की प्रकृति पर बात की. हमने चर्चा की कि हमारे बल्लेबाज क्रम को देखते हुए हम इस स्कोर को हासिल कर सकते हैं.
पुजारा ने कहा, कुल मिलाकर हमारा बल्लेबाजी क्रम काफी अच्छा और युवा है और हमें खुद को साबित करना था. हम ऐसा करने में सफल रहे और हम अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं. पुजारा का पिछली 16 टेस्ट पारियों में यह सिर्फ दूसरा अर्धशतक है. उन्होंने पिछला अर्धशतक इंग्लैंड में बनाया था जहां उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा. इस बल्लेबाज ने हालांकि इसके बाद अपनी बल्लेबाजी में सुधार के लिए डर्बीशर काउंटी के साथ समय बिताया जिसका उन्हें फायदा मिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version