इशांत के पद चिह्नों पर चलेंगे लियोन

एडिलेड :ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के पद चिह्नों पर चलने की तैयार कर रहे हैं. चौंकने की बात नहीं है, दरअसल लियोन इशांत के जूतों से पीच पर बने निशान को ढाल बनाकर भारत के खिलाफ आक्रमण करने की तैयारी कर रहे हैं. लियोन ने कहा कि वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 4:36 PM

एडिलेड :ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के पद चिह्नों पर चलने की तैयार कर रहे हैं. चौंकने की बात नहीं है, दरअसल लियोन इशांत के जूतों से पीच पर बने निशान को ढाल बनाकर भारत के खिलाफ आक्रमण करने की तैयारी कर रहे हैं.

लियोन ने कहा कि वह पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन डेविड वार्नर को गेंदबाजी करने के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के जूतों के बने निशानों का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. लियोन ने आज तीसरे दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया जबकि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को आउट किया जिन्होंने अर्धशतक जडे.

लियोन ने कहा, डेविड वार्नर को अराउंड द विकेट गेंदबाजी करते हुए इशांत शर्मा विकेट के बीच में दौड रहे थे इसलिए विकेट पर मेरे लिए पैरों के निशाने बनाने के लिए मैं उनका आभारी हूं. उन्होंने कहा, मैं जूतों के इन निशानों पर और अधिक गेंदबाजी करना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि पूरी श्रृंखला के दौरान ऐसा होता रहेगा.
रहाणे के विकेट के बारे में लियोन ने कहा, यह सब विविधता का हिस्सा है. हमें पता था कि अगर हम लगातार जूतों के निशान पर गेंदबाजी करते रहें तो कभी ना कभी हमें सफलता मिलेगी. मैं भाग्यशाली हूं कि एक गेंद उछली और ग्लव्स से टकराकर शेन वाटसन के हाथों में पहुंच गई.
दिन के खेल के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली के हेलमेट पर गेंद लगी जिससे एक बार फिर फिलिप ह्यूज की दुखद मौत की याद ताजा हो गई. कोहली ने हालांकि इससे उबरकर शानदार शतक जडा. इस घटना के बारे में लियोन ने कहा, हेलमेट काम करता है और आज यह सकारात्मक चीज रही.
उन्होंने कहा, हमारे तेज गेंदबाजों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि उनके दोबारा बाउंसर फेंकने का आत्मविश्वास हो. हमने मिशेल के साथ लंच के दौरान इस पर बात की और वह अच्छा महसूस कर रहा था. मैं आपको यकीन दिला सकता हूं कि दूसरी पारी के दौरान वह पूरी आक्रामकता के साथ गेंदबाजी करेगा जैसा कि हमें पसंद है.

Next Article

Exit mobile version