ग्रेग चैपल ने स्मिथ, वार्नर को बताया ऑस्ट्रेलिया का भावी कप्तान
एडीलेड : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी स्टीवन स्मिथ,डेविड वार्नर और मिशेल मार्श को टीम का भावी कप्तान बताया है. चैपल ने कहा कि यदि माइकल क्लार्क भविष्य में कप्तानी छोड़ने का फैसला लेते हैं तो स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर और मिशेल मार्श अच्छे विकल्प […]
एडीलेड : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी स्टीवन स्मिथ,डेविड वार्नर और मिशेल मार्श को टीम का भावी कप्तान बताया है. चैपल ने कहा कि यदि माइकल क्लार्क भविष्य में कप्तानी छोड़ने का फैसला लेते हैं तो स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर और मिशेल मार्श अच्छे विकल्प हो सकते हैं.
लगातार चोटों से जूझ रहे क्लार्क के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं. भावी कप्तान के तौर पर स्मिथ के नाम की अटकलें लगाई जा रही है लेकिन चैपल का मानना है कि डेविड वार्नर और मिशेल मार्श को अनदेखा नहीं किया जा सकता.
ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय टैलेंट मैनेजर चैपल ने ‘द एडवरटाइजर’ से कहा , मुझे लगता है कि स्टीव भावी कप्तान हो सकता है. उन्होंने कहा , मैं डेविड वार्नर का बडा प्रशंसक हूं. मेरा मानना है कि वह इस काम को बखूबी अंजाम दे सकता है. मिशेल मार्श भी अच्छा कप्तान साबित होगा.
चैपल ने कहा , उसने जूनियर स्तर पर कप्तानी की है लिहाजा उसमें नेतृत्व क्षमता है. समय आने पर जिसे भी मौका मिलेगा, वह अच्छा कप्तान साबित होगा. उन्होंने यह भी कहा कि शेन वार्न के बाद दूसरे लेग स्पिनर के लिये आलोचकों और क्रिकेट प्रेमियों को संयम बरतना होगा.