भारत लौटेंगे भुवनेश्वर कुमार, धवल कुलकर्णी टीम में शामिल
मुंबई : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन समाप्त हो गया. दोनों टीमों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. दोनों ओर से शतकोंकाबौछार किया जा रहा है. इस बीच भारतीय टीम को एक करारा झटका लगा है. पहले ही टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोटिल हो […]
मुंबई : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन समाप्त हो गया. दोनों टीमों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. दोनों ओर से शतकोंकाबौछार किया जा रहा है. इस बीच भारतीय टीम को एक करारा झटका लगा है.
पहले ही टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोटिल हो गये हैं. भुवनेश्वर को टखने में चोट लगी है. गंभीर चोट के कारण उन्हें आराम दिया गया है और उनकी जगह मुंबई के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी को टीम में शामिल होने के लिए कॉल किया गया है. कुलकर्णी को विकल्प के तौर पर तुरंत ऑस्ट्रेलिया भेजा जायेगा.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव संजय पटेल ने बताया , धवल शनिवार को आस्ट्रेलिया रवाना होगा. हम उसके वीजा की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं. वह भुवनेश्वर कुमार के विकल्प के तौर पर जा रहा है. भुवनेश्वर के टखने में चोट है जो स्वदेश लौटेंगे और उपचार के बाद ऑस्ट्रेलिया जायेंगे.
कुलकर्णी ने जम्मू कश्मीर के खिलाफ पहले रणजी मैच में मुंबई के लिये दो विकेट लिये. मुंबई को उस मैच में अप्रत्याशित पराजय का सामना करना पडा था. उन्हें रेलवे और उत्तर प्रदेश के खिलाफ अगले दो मैचों के लिये टीम में नहीं रखा गया है.