इंग्लैंड ने पांचवें वनडे में श्रीलंका को हराया
कैंडी : जो रुट के नाबाद शतक और जेम्स टेलर के 68 रन की मदद से इंग्लैंड ने पांचवें एक दिवसीय क्रिकेट मैच में आज श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सात मैचों की श्रृंखला में अपनी उम्मीदें कायम रखी है. श्रीलंका अभी भी 3-2 से आगे है. […]
कैंडी : जो रुट के नाबाद शतक और जेम्स टेलर के 68 रन की मदद से इंग्लैंड ने पांचवें एक दिवसीय क्रिकेट मैच में आज श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सात मैचों की श्रृंखला में अपनी उम्मीदें कायम रखी है. श्रीलंका अभी भी 3-2 से आगे है.
श्रीलंका की टीम 49 ओवर में 239 रन पर आउट हो गई. कुमार संगकारा (91) के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. इंग्लैंड के लिये क्रिस वोक्स ने छह विकेट लिये. जवाब में इंग्लैंड ने पांच गेंद बाकी रहते पांच विकेट खोकर जीत दर्ज की.
रुट ने 117 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 104 रन बनाये और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. पहले तीन मैचों से बाहर रहे टेलर ने पिछले मैच में 90 रन बनाने के बाद आज 68 रन की पारी खेली. उन्होंने इसमें पांच चौके और एक छक्का लगाया.