एडीलेड : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन आज दोनों टीमों के बीच जो सौहार्द कल देखने को मिला था उसके विपरीत आज तीखी बहस हुई.
यह घटना 34वें ओवर की थी जब वरुण एरोन को गेंद सौंपी गयी थी. एरोन ने दूसरे ओवर में वार्नर को बोल्ड कर दिया जो उस समय 66 रन पर खेल रहे थे. अंपायर ने हालांकि इसे नो बॉल करार दिया जिससे वार्नर को जीवनदान मिल गया.
अगली गेंद के बाद अंपायर इयान गूड ने सिली मिडआन पर खड़े धवन से बात की जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वार्नर को शांत कराने की कोशिश की.