डेविड वार्नर ने पूरे किये 1000 रन

एडीलेड : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने आज भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में शतक के साथ ही इस साल 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिये. वह इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक ( 2012 ) के बाद एक कैलेंडर वर्ष में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले सलामी बल्लेबाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 1:36 PM

एडीलेड : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने आज भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में शतक के साथ ही इस साल 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिये. वह इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक ( 2012 ) के बाद एक कैलेंडर वर्ष में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले सलामी बल्लेबाज बन गये.

वार्नर ने पहले टेस्ट के चौथे दिन पहले सत्र के खेल में यह उपलब्धि हासिल की. वह 166 गेंद में 102 रन बनाकर कर्ण शर्मा की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया.
पिछली बार एक साल में 1000 से अधिक रन बनाने वाले आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज साइमन कैटिच थे जिन्होंने 2009 में यह कमाल किया था.
वार्नर 2014 में 1000 टेस्ट रन पूरे करने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गये. उनसे पहले श्रीलंका के कुमार संगकारा (1486 रन ), एंजेलो मैथ्यूज ( 1201 ), महेला जयवर्धने ( 1003 रन ) और पाकिस्तान के यूनिस खान ( 1213 ) यह आंकड़ा छू चुके हैं. वार्नर पिछली 11 टेस्ट पारियों में आठ अर्धशतक बना चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version